आज 29 मार्च दिन बुधवार, क्या कहते है आपकी किस्मत के सितारे, जानिये अपना राशिफल….

मेष: चन्द्रमा तीसरें हाउस में रहेंगे जिससे साहस में वृद्धि होगी. बिजनेस में ग्रहों की चाल पक्ष में होने से बिजनेस में आने वाली प्रोब्लम स्वतः दूर होंगी. वर्कस्पेस पर आपके बेहतर आइडिया आपको सबसे आगे रखेंगे. अचानक प्रॉफिट हो सकता है. किसी नए प्रोजेक्ट को धरातल पर लाने की प्लानिंग बना रहे हैं, तो सुबह 7:00 से 9:00 और शाम 5:15 से 6:15 बजे के मध्य करें. फैमिली में आपकी एडवाइस से किसी प्रोब्लम का सॉल्यूशन होगा. किसी कार्य को लेकर उत्साहजनक रिजल्ट प्राप्त होंगे. सेहत के मामले में अलर्ट रहने की जरूरत है. जेईई और नीट स्टूडेंट्स अपने फील्ड में कुछ नया करने में सफल होंगे।

 

 

 

वृषभ: चन्द्रमा दूसरें हाउस में रहेंगे जिससे धन-निवेश से लाभ होगा. चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे मन विचलित रहेगा. बिजनेस में न्यू टेक्नोलॉजी से आपके बिजनेस की पोजिशन स्ट्रॉन्ग रहेगी. वर्कस्पेस पर आप अपने वर्क से सभी को इंप्रेस करने में सफल होंगे. फैमिली में कुछ प्रोब्लम बढ़ सकती हैं, इसलिए उन्हें शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने का प्रयास करें. वाहन चलाते समय सतर्क रहें. शादी-शुदा जिंदगी एंजॉय करेंगे. फैमिली में सभी आपकी बातों को फॉलो करेंगे. आईटी स्टूडेंट्स के लिए नए रास्ते खुल सकते हैं।

 

 

 

 

मिथुन: चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे विवेक में वृद्धि होगी. वासी, सुनफा, बुधादित्य, शोभन और लक्ष्मी योग के बनने से क्लोथ के बिजनेस में लेनदेन के मामले सुलझेंगे. जॉब में नई ऑपर्च्युनिटी प्राप्त होगी. आपकी अपने किसी प्रियजन से मुलाकात हो सकती है. आपको अपने जीवन क्षेत्र में बदलाव करने की जरूरत है इससे आपको फायदा मिलेगा. फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा. हेल्थ रिलेटेड कुछ प्रोब्लम हो सकती है. फैमिली के साथ ट्रैवल संबंधित किसी प्लान में बदलाव हो सकता है।

 

 

 

 

कर्क: चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे नए और अच्छे सम्पर्क बनेगे. रेडीमेड गारमेंट्स बिजनेस में कुछ कानूनी अड़चनों का सामना करना पड़ेगा. आपके बिहेवियर के कारण आपके सहकर्मी आपकी कंप्लेन उच्च अधिकारियों या बॉस से कर सकते है. फैमिली में सभी को आपकी एक्टिविटी परेशानी में डाल सकती है. सोशल लेवल पर अपने स्टेटस का ध्यान रखें. लाइफ पार्टनर के साथ मिसंडरस्टैंड होने से विवाद की स्थिति बन सकती है. खिलाड़ियों को ज्यादा प्रयास करने पड़ेगे. जंक फूड से आपकी सेहत गड़बड़ा सकती है।

 

 

 

 

सिंह: चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे इनकम में वृद्धि होगी. बुधादित्य, शोभन, वासी, सुनफा और लक्ष्मी योग के बनने से ऑनलाइन बिजनेस में नए ऑर्डर मिलने से आपकी ग्रोथ में इजाफा होगा. वर्कस्पेस पर प्रमोशन की गुड न्यूज मिल सकती है. ज्वाइंट पैन की समस्या हो सकती है. लाइफ पार्टनर के साथ बेहतर टाइम स्पेंड करेंगे. रिलेशन में हो रहे टकराव दूर होने से रिश्तों में बॉन्डिंग बढ़ेगी. पॉलिटिकल से जुड़े लोगो के लिए समय अनुकूल रहेगा. खिलाडियों को अपने स्किल्स पर काम करें आपको निश्चित ही अच्छा अवसर मिलेंगे।

 

 

 

कन्या: चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेगा जिससे दादा व नाना के आदर्शो पर चले. बिजनेस में आपके स्मार्ट वर्क की वजह से आपकी पुरानी हानि की भरपाई होगी. वर्कस्पेस पर दिन बहुत अच्छा जाएगा सक्सेस के नए रास्ते मिलेंगे. फैमिली में आपको किसी कार्य के लिए सभी मेंबर का साथ मिलेगा. लाइफ पार्टनर के साथ डिनर की प्लानिंग बन सकती है. आपके अटके हुए सारे काम पूरे होंगे. पेट दर्द की प्रोब्लम रह सकती है, इसलिए आप बाहर के खाने से बचें. पीएचडी स्टूडेंट्स को अच्छे करियर ऑप्शन मिल सकते हैं।

 

 

 

 

तुला: चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेंगे जिससे आप अपने गुरू से कुछ सिखकर नॉलेज बढाएगें. लक्ष्मी, बुधादित्य और सुनफा योग के बनने से आपके बिजनेस की ग्रोथ बढ़ने से मार्केट में आपकी ही चर्चा होगी. वर्कस्पेस पर आपके कार्य में आ रही गिरावट अधिकारियों की नज़र में आपको ला सकता है. काफी समय से अटके हुए कार्य अब बनते हुए दिख रहे हैं. पारीवारिक प्रॉपर्टी से रिलेटेड मामले सुलझ जाएंगे. लाइफ पार्टनर और बच्चों के साथ बेहतर टाइम स्पेंड करेंगे. समय पर पोष्टिक आहार न लेने से कब्ज व उल्टी की समस्या रह सकती है. ऑफिशियल या पर्सनल ट्रैवल की प्लानिंग बन सकती है।

 

 

 

वृश्चिक: चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा में कुछ समस्या आ सकती है. बिजनेस में कुछ चेंजेज करने से आपके एक्सपेंडिचर में इजाफा हो सकता है. वर्कस्पेस पर आपके वर्क में विरोधी आपका ध्यान भंग करने के लिए फॉल्ट निकाल सकते हैं. आंखो से संबंधित परेशानी हो सकती है. फैमिली में किसी के बहकावे में आकर आप अपने रिलेशन खराब कर सकते है. पर्सनल लाइफ में कुछ तनाव में रहेंगे. शादी-शुदा जीवन में मतभेद के साथ मनभेद हो सकते है, उन्हें दूर करने के लिए दोनों को अपने बर्ताव में परिर्वतन लाना होगा. मेडिकल और एमबीए स्टूडेंट्स के लिए समय कुछ कठिन रहेगा।

 

 

 

धनु: चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे पति-पत्नी के बीच बॉन्डिंग मजबूत होगी. बिजनेस में कंपटीशन बढ़ने से आपको थोड़ी चिंता हो सकती है, लेकिन आप अपने कंपीटीटर से आगे बढ़ेंगे. बेरोजगार व्यक्ति को अच्छे अवसर हाथ लग सकते है. अपने गुस्से पर कंट्रोल कर परेशानियों का कम करने में कामयाब होंगे. फैमिली में किसी के द्वारा किए गलत कार्य के लिए उसे क्षमा कर रिश्तों में आ रही खटास को कम करेंगे. दांत दर्द से आप परेशान रहेंगे. ठंडा-गरम खान-पान का ध्यान रखें. फाइनेंशियल प्रोब्लम से कुछ राहत महसूस होगी. हायर एजुकेशन से जुडे़ स्टूडेंट्स को लाभ प्राप्त होगा।

 

 

 

 

मकर: चन्द्रमा छठें हाउस में रहेंगे जिससे शारिरिक तनाव होगा. इंपोर्ट-एक्सपोर्ट बिजनेस में शोभन, वासी, सुनफा और बुधादित्य योग के बनने से आपके हाथ प्रॉफिट लगेगा. वर्कस्पेस पर फाइनेंशियल प्रॉफिट हो सकता है. फिजिकल वर्क ज्यादा होने से ज्वाइंट पैन की समस्या हो सकती है. पॉलिटिक्स से जुड़े लोगों की सोशल लेवल पर प्रतिष्ठा बढ़ेगी. आपको अपनी लाइफ स्टाइल चेंज करने की जरूरत है उससे फायदा मिलेगा. लव के बारे में समय देखकर अपने परिवार वालों से मन की बात कर लें. कंपटीशन स्टूडेंट्स पेपर आउट होने को लेकर डिप्रेशन में रहेंगे।

 

 

 

कुंभ: चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगे जिससे स्टूडेंट्स अपनी पढाई के तरीके में बदलाव करें. लॉजिस्टिक बिजनेस में बड़े प्रोजेक्ट्स मिल सकते हैं साथ ही नए लोगों से संबंध भी बन सकते हैं. वर्कस्पेस कड़ी मेहनत को फल आपको मिलने वाला है. फैमिली में स्पिरिचुअल प्रोग्राम में ओमिक्रोन B.F.2 को लेकर थोड़ा डिले हो सकता है. लाइफ पार्टनर के साथ रोमांस और रोमांच मे व्यस्त रह सकते है. खिलाडियों को प्रैक्टिस के समय अपने क्रोध पर कंट्रोल रखना होगा. आपको अपने गुस्सें को सही जगह पर लगाना होगा. पर्सनल के साथ प्रोफेशनल ट्रेवलिंग हो सकती है. सिर दर्द और चक्कर आने की समस्या हो सकती है, इसलिए समय पर खाने का ध्यान रखें।

 

 

 

मीन: चन्द्रमा चौथें हाउस में रहेंगे जिससे मां की अच्छी सेहत के लिए मां दुर्गा को याद करें. बिजनेस में टेंडर हाथ से निकल जाने के कारण आप स्ट्रेस में आ सकते है. वर्कस्पेस पर सहकर्मी आपकी किसी बात से नाराज हो सकते हैं. लंबे समय से अटके काम कुछ ही दिनों में पूरे होंगे. फैमिली के साथ कोई ट्रिप प्लान कर सकते है, लेकिन उसे धरातल पर नहीं ला पाएंगे. बच्चों के डिसीजन से आप खुश नहीं होंगे. बॉडी पैन की समस्या हो सकती है. ग्रेजुएट स्टूडेंट्स के आलस्य के कारण करियर के अवसर हाथ आते-आते निकल जाएंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *