आज 4 जुलाई दिन मंगलवार, क्या कहते है आपकी किस्मत के सितारे, जानिए अपना राशिफल…..
मेष
चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे घर के बडे बुजुर्गो के पदचिनो पर चले. बिजनस में साझेदार से विवाद की स्थिति बन सकती है. नई योजनाओं से फायदा मिलते-मिलते रह जाएगा. एन्द्र, बुधादित्य योग के बनने से मार्केटिंग रिलेटेड एम्प्लोयी कम्युनिकेशन स्किल में पारंगत होने पर फोकस करना होगा, तभी उनके करियर में ग्रोथ संभव है. दाम्पत्य जीवन और रिलेशनशिप में दिन की शुरुआत अच्छी नहीं रहेगी. किसी बात पर अनबन हो सकती है. स्टूडेंट्स को मेहनत के अनुसार परिणाम न मिल पाने से मन दुखी होगा. पर आप प्रयास करते रहिए सफलता आपको अवश्य ही मिलेगी. सेहत को लेकर खास सतर्क रहें, क्योंकि प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले ग्रह कुछ कमजोर चल रहे हैं जो आपकी सेहत को खराब कर सकते हैं।
श्रावण मास प्रारम्भ– कार्यक्षेत्र में हानि हो रही है तो वे लोग श्रावण मास में शिवलिंग पर बिल्वपत्र पर सफेद चंदन से श्रीराम लिखें, फिर जल से अभिषेक करा कर अर्पण सामग्री अर्पित करें. ऊँ नमो शिवाय के उच्चारण के साथ प्रत्येक बिल्वपत्र अर्पित करें।
वृषभ
चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेगा जिससे आध्यात्म की तरफ ध्यान रहेगा. बिजनस में आपको कुछ नए टेंडर मिल सकते हैं. आपके प्लानिंग में सफलता मिलने के पूरे चांसेज मिलेंगे. कार्यस्थल पर आपको अपनी किस्मत का पूरा साथ मिलेगा. आप कंपनी के किसी काम का बजट भी बना सकते हैं. एम्प्लाइज को अपनी सोच को सकारात्मक रखना होगा सकारात्मक सोच से ही आप अपने कार्यों में सफल होंगे. जीवनसाथी और रिलेटिव के प्रति आपकी जिम्मेदारियां बढ़ेगी जिसे निभाने में आप सफल भी होंगे. प्रतियोगी परिक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को अध्ययन में नए लोगों से मुलाकात सफलता दिला सकती है. आंखों में जलन की समस्या परेशान कर सकती है।
श्रावण मास प्रारम्भ- अपनी कोई विशेष कार्य सिद्धि के लिये सदैव शिवलिंग पर दही से अभिषेक करें, फिर सादा जल से, फिर शहद से, फिर सादा जल से, फिर शक्कर से, फिर सादा जल से, फिर दूध मिश्रित जल की धारा के साथ द्वादश ज्योतिर्लिंग के मंत्रों का उच्चारण करें. फिर सफेद चंदन से तिलक कर हरसिंगार का इत्र लगायें।
मिथुन
चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे ससुराल में कुछ समस्या हो सकती है. ग्रहों की स्थिति व्यापार के लिए अनुकूल न होने से बिजनस में कुछ उतार-चढ़ाव आएंगे. जिस कारण मन कुछ व्यथित हो सकता है. बिजनस में नया निवेश करते समय सावधानी रखें. ऑर्डर की लेट लतिफी के चलते आपका कामकाज बढ़ सकता है. कार्यस्थल पर आपको ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है. सीनियर्स के कार्य को लेकर प्रेशर रहेगा. एम्प्लाइज चुनावी माहौल को लेकर फ्रस्ट्रेशन में रहेंगे. जीवनसाथी और रिलेटिव से कोई बात करनी हो तो न करें उचित समय आने पर ही उस बात के बारे में चर्चा करें. ब्लड प्रेशर की समस्या हो सकती है. खान-पान का ध्यान रखें।
श्रावण मास प्रारम्भ– धन प्राप्ति के लिये श्रावण मास में शिवलिंग पर शहद से अभिषेक करें. शहद से स्नान कराते समय ऊँ नमः शिवाय करालं महाकाल कालं कृपालं ऊँ नमः का जाप करते रहें. गाय को हरी घास अवश्य डालें, इससे आपके उपाय में अधिक तीव्रता आयेगी।
कर्क
चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे पति-पत्नी में प्यार बढेगा. बिजनस में नए लोगों से आपकी मुलाकात होगी. किसी खास काम की शुरुआत करने की कोशिश आप कर सकते हैं. डे स्टार्टिंग वर्कस्पेस पर कार्ययोजना बना लें, उसके बाद ही काम करें इससे काम को समय पर पूरा करने में मदद मिलेगी. कार्यस्थल पर पिछले कई दिनों से कुछ पुरानी प्लानिंग पर काम कार्य नहीं हो तो, उन पर काम शुरू करने की कोशिश करें. आपको धीरे-धीरे सफलता मिलेगी. एम्प्लाइज आपके आसपास जो भी होता हो, उस पर नजर रखें. दाम्पत्य जीवन और रिलेशनशिप में आपकी लाइफ में कुछ बहुत बड़ा चैजेंज हो सकता है. स्टूडेंट्स का भाग्य साथ हैं लेकिन उचित परिणाम प्राप्त करने के लिए आपको अतिरिक्त प्रयास करना होगा. शुगर बढ़ने से परेशान रहेंगे. मेडिसन समय पर लेते रहें।
श्रावण मास प्रारम्भ– समस्या से मुक्ति पाने के लिये श्रावण मास में शिवलिंग को दूध, दही, गंगाजल व मिश्री से स्नान कराना चाहिये. स्नान के साथ ऊँ चन्द्रमौलेश्वर नमः का जाप करते रहें. इस सामग्री से सदैव ही शिवलिंग को स्नान कराते हैं तो किसी भी प्रकार की कोई समस्या उनके पास नहीं आ सकती है।
सिंह
चन्द्रमा छठे हाउस में रहेंगे जिससे शारीरिक तनाव से छुटकारा मिलेगा. बिजनस में आप वही करते रहेंगे, जो आपका मन कहेगा. लेकिन जो भी करे थोड़ा सोच-समझकर करें. जो बिजनेसमैन प्रॉपर्टी सेल्ल एंड परचेस करना चाहते हैं तो दोपहर 12.15 से 2.00 के मध्य करे. कार्यस्थल पर सहकर्मियों के साथ ऑफिस की पार्टी में एंजॉय करेंगे. साथ ही समय का पूरा ध्यान रखें. एम्प्लाइज को कुछ परेशानियों से छुटकारा मिलेगा. खर्चों को दरकिनार करते हुए जीवनसाथी और रिलेटिव के साथ खरीददारी का मन बन सकता है. स्पोर्ट्स स्टूडेंट्स कम्पिटिशन को लेकर थोड़ा सचेत रहेंगे. रक्त संबंधी किसी प्रकार का विकार हो सकता है।
श्रावण मास प्रारम्भ- शत्रु वर्ग से रक्षा चाहते हैं तो उन्हें श्रावण मास में शिवलिंग को ऊँ नमः शिवाय करालं महाकाल कालं कृपालं ऊँ नमः के जाप के साथ शुद्ध घी से स्नान करायें. इस प्रयोग से सिंह राशि वाले लोग सदैव ही अपने शत्रुओं से सुरक्षित रहेंगे, साथ ही आर्थिक संकट से भी बचे रहेंगे।
कन्या
चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगें जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ. एन्द्र, बुधादित्य योग के बनने से कार्यस्थल पर उच्च अधिकारियों के साथ संबंधों को सुधारकर रखने का प्रयास करना होगा जिसमें आप सफल होंगे. व्यापारियों को व्यापार बढ़ाने के लिए अब सोचना चाहिए, जिसके लिए उनको अधिक संघर्षों का सामना करना पड़ सकता है. नई जनरेशन एंड स्टूडेंट्स सुबह गणपति जी का ध्यान लगाए, वह आपके सभी विघ्नों को हरेंगे. घर के वरिष्ठ एवं वृद्ध लोगों के साथ महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हो सकती है, जिसमें आपकी राय की भी अहम भूमिका होगी. स्टूडेंट्स फालतु की राजनीति और दूसरी बातों से दूरी बनाएं रखें उनके लिए अच्छा रहेगा.वाहन की सर्विसिंग समय-समय पर करवाते रहें. वाहन संभलकर चलाएं चोट लग सकती है।
श्रावण मास प्रारम्भ– आर्थिक समस्या, अपयश अथवा अचानक हानि अनुभव करते हैं तो शिवलिंग पर दूध, घी और शहद से अभिषेक करें. बिल्वपत्र, मंदार के पुष्प, धतूरा तथा बेल का फल अर्पित करें, तत्पश्चात् भांग अर्पित करें. यदि ये लोग सदैव ही इन सभी सामग्री से अभिषेक करते हैं तो फिर कभी उपरोक्त कोई भी समस्या नहीं आती है. स्नान करते समय ऊँ नमः शिवाय मंत्र का जाप करते रहें।
तुला
चन्द्रमा चौथे हाउस में रहेंगें जिससे मॉ की सेहत अच्छी रहेगी. बिजनस में साझेदारी के कामों में सावधानी रखनी होगी. जो भी कार्य करें वो किसी जानकार की सलाह लेने के बाद व स्वयं के विवेक और बुद्धिमता से लें. कार्यस्थल पर कामकाज निपटाने की प्लानिंग में बार-बार न बदलाव न करें. एम्प्लाइज को कुछ मामलों में सावधानी रखनी जरूरी है. पुरानी परेशानियां रह सकती हैं. दाम्पत्य जीवन और शिलेशनशिप में जोश में आकर कोई जोखिम भी न लें. किसी से कोई वादा न करें. वर्किंग वुमन को घर की साफ सफाई के साथ साथ, उसकी साज-सज्जा पर भी ध्यान देना होगा. स्टूडेंट्स अध्ययन को छोड़कर फालतू किसी और के काम करने के झंझट में न पड़ें. अपनी शिक्षा की तरफ कॉन्सट्रेट करें।
श्रावण मास प्रारम्भ– किसी भी प्रकार की समस्या से बचने के लिए भोले भण्डारी की कृपा प्राप्त करने के लिए दही और गन्ने के रस से शिवलिंग को स्नान कराना चाहिए. स्नान के बाद गरीबों में थोड़ी मिश्री का दान अवश्य करना चाहिये।
वृश्चिक
चन्द्रमा तीसरे हाउस में रहेंगे जिससे दोस्त व रिशतेदारो से मदद मिलेगी. बिजनस में जो भी काम आपके लिए खास हैं। वो निपटाने में सावधानी रखें। आपकी मेहनत बढ़ सकती है। कार्यस्थल पर कोई निजी समस्या है। तो आपको उससे संबंधित महत्वपूर्ण सूचना मिल सकती है। एम्पलाइज किसी से पैसों से जुड़ा कोई वादा न करें। नई जनरेशन एंड स्टूडेंट्स के बोली और व्यवहार के कारण समाज में आपको मान-सम्मान मिलेगा, साथ ही प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी. जीवनसाथी और रिलेटिव की किसी एक्टिविटि से आप परेशान होंगे. उसके लिए आप उन्हें प्यार से कहने का प्रयास करें. लेकिन स्टूडेंट्स अपने अध्ययन में तरक्की पाएंगे. सिर दर्द से आप आप परेशान रहेंगे।
श्रावण मास प्रारम्भ– इस राशि का स्वामी मंगल होता है. इस राशि वाले यदि श्रावण मास में शिवलिंग पर तीर्थस्थान के जल तथा दूध में शक्कर एवं शहद मिलाकर स्नान कराने के बाद रक्त चंदन से तिलक करते हैं तो अत्यधिक लाभ प्राप्त होता है. इसके साथ शत्रुवर्ग भी परास्त होता है।
धनु
चन्द्रमा दुसरे हाउस में रहेंगे जिससे पैतृक सम्पति के मामले सुलझेगे. कोई अपना ही आपके बिजनस में पार्टनरशिप के कामों में बाधाएं खड़ी कर सकता है. निवेश की प्लानिंग में थोड़ा रूके समय फेवर में नहीं है. कार्यस्थल पर आसपास या साथ के लोगों को पैसों से जुड़ी कोई भी राय देने से बचें. एम्प्लाइज का सहकर्मियों से कोई मतभेद हो सकता है. एन्द्र, बुधादित्य योग के बनने से वर्कस्पेस पर आपके हाथ प्रमोशन लेटर लग सकता है, जिसे पाकर आप बेहद खुश नजर आएंगे. स्टूडेंट्स का अपने ही किसी दोस्त से टकराव हो सकता है. बात सेहत की तो पुराने रोग उभर कर आ सकते हैं, ऐसे में आपको अपनी ओर से स्वास्थ्य संबंधी सभी तरह की बातों का खास ध्यान रखना होगा।
श्रावण मास प्रारम्भ– सदैव शिवलिंग को कच्चे दूध में केशर, गुड़ व हल्दी मिलाकर स्नान कराना चाहिये. स्नान के बाद केशर व हल्दी से तिलक करें और पीले पुष्प अर्पित करें. स्नान कराते समय ऊँ नमो शिवाय गुरु देवाय नमः ऊँ का जाप करना चाहिये. विद्यार्थीवर्ग यदि ये उपाय करते हैं तो उन्हें विद्या में लाभ प्राप्त होता है।
मकर
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे बढेगा आत्म-विश्वास. कार्यस्थल पर हो रही राजनीति से स्वयं को दूर रखने का प्रयास करना होगा, वरना आप बिना बात के फंस सकते हैं. व्यापरी को बिक्री बढ़ाने व ग्राहक के साथ नेटवर्क को एक्टिव रखने के लिए उन्हें आकर्षक ऑफर देने होंगे. स्टूडेंट्स को अपनी सूझबूझ से विपरीत परिस्थितियों को भी अनुकूल कर पाने में आप सफल रहेंगे. वैवाहिक जीवन में तालमेल बैठाने के लिए कोशिश करें, इसके लिए जितना हो सके वाद-विवाद को टालने का प्रयास करें. डॉक्टर की सलाह के बिना किसी भी तरह की दवा न लें, स्वयं डॉक्टर न बनें वरना एलर्जी को लेकर परेशान हो सकते हैं, यह आपकी परेशानी का कारण बन सकती है।
श्रावण मास प्रारम्भ– शत्रुबाधा हो, मानसिक कष्ट रहते हों अथवा कार्यों में विघ्न आते हों तो श्रावण मास में घी, शहद, दही और बादाम के तेल से अभिषेक के बाद नारियल के जल से स्नान कराना चाहिये और नीले पुष्प अर्पित करने चाहिये. स्नान के समय ऊँ नमः शिवाय का जाप करना चाहिये।
कुंभ
चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे विदेशी सम्पर्क से होगा लाभ. कार्यस्थल पर आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण रखने का प्रयास करना होगा, क्योंकि बड़े अधिकारियों के साथ नोक-झोंक होने की आशंका है. व्यापार में ग्राहक की डिमांड को ध्यान में रखकर प्रोडक्ट का निर्माण कराएं, प्रोडक्ट की गुणवत्ता को लेकर सजग रहें. प्रोडक्ट के प्रति लापरवाही आपकी व्यापारिक इमेज को खराब कर सकती है. स्टूडेंट्स को परिक्षा में बेहतर परिणाम पाने के लिए, आने वाली परीक्षाओं की तैयारी में अभी से जुट जाना चाहिए. संतान द्वारा किए गए किसे कार्य के कारण आपका समाज में नाम खराब हो सकता है. सेहत के मामले मे स्वयं को चुस्त-दुरूस्त रखने के लिए पौष्टिक आहार के सेवन पर ध्यान देना होगा।
श्रावण मास प्रारम्भ- कार्य हानि हो, पारिवारिक कष्ट रहते हो, धनहानि होती हो तो श्रावण मास में घी, शहद, शक्कर और बादाम के तेल से अभिषेक के बाद नारियल के जल से स्नान कराना चाहिये. हरसिंगार के इत्र के बाद सरसों के तेल से तिलक कर पुनः रोली से तिलक करें. नीले पुष्प अर्पित करने चाहिये. स्नान के समय महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना चाहिए।
मीन
चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे इनकम में होगी वृद्धि. कार्यस्थल पर हां में हां मिलाने वाले लोगों से दूरी बना कर चलें, ऐसे लोग आपका ध्यान काम से भटका सकते हैं. एन्द्र, बुधादित्य योग के बनने से कॉस्मेटिक बिज़नेस में आपके हाथ कोई बड़ा ऑर्डर हाथ लग सकता है. लाइफ एंड लव पार्टनर से किसी पुरानी बात को लेकर मनमुटाव की स्थितियां बन सकती है. नई जनरेशन के मन में लाइफ के प्रति सकारात्मक भाव रहेगा, जिससे उनके अंदर जिंदगी को जीने का नया जज्बा आएगा. घर मे कोई टूट-फूट, रिपेयरिंग करवाना चाहते हैं तो वर्तमान समय में रुक जाना ही बेहतर होगा. अपनी सेहत का ध्यान रखिए, सेहत है तो सबकुछ है, तली और भुनी हुई चीजों से दूर रहते हुए हल्का भोजन करें।
श्रावण मास प्रारम्भ- शिवलिंग को कच्चे दूध में केशर व तीर्थजल मिलाकर स्नान कराना चाहिये. स्नान के बाद केशर व हल्दी से तिलक करें. पीले पुष्प व नागकेशर के साथ केशर के रेशे अर्पित करें. स्नान कराते समय ऊँ नमो शिवाय गुरु देवाय नमः ऊँ का जाप करना चाहिये. शत्रु परास्त होने के साथ समस्त सुखों की प्राप्ति होती है।