उत्तराखंड में वोट मांगने के लिए घनसाली विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी धनीलाल शाह के इस तरीके को देखकर आप भी रह जाएंगे दंग- देखें वीडियो…..
देहरादून : उत्तराखंड में चुनाव का प्रचार ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है और प्रत्याशी वोटों को लुभाने के लिए कई तरह के वादे दावे कर रहे हैं और कई प्रत्याशी दल बदलर दूसरे दल से टिकट मिलने के बाद नए दल में शामिल होकर वोट मांगने के लिए फूट-फूटकर रो रहे लेकिन घनसाली विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी ने वोट मांगते समय जनता को सीधा कहा की आप ने हमेशा मेरा साथ दिया इसबार भी मुझे वोट दो या फिर 10 को रिजल्ट आएगा और 11 मार्च को मेरे पस्तो देने आना (मतलब शोक प्रकट करने आना) यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रहा है–लेकिन अब देखना होगा की धनीलाल शाह की ये दर्द भरे शब्द धनीलाल शाह को विजय दिलाने में कामयाब होंगे यह तो घनसाली की जनता तय करेगी।