उत्तराखंड के भाजपा विधायक उमेश काऊ पहुँचे आलाकमान के दरवाजे पर, कार्यवाही होगी या फिर कार्यवाही करवाएंगे…

देहरादून : रायपुर विधानसभा सीट पर भाजपा में मची अंदरूनी घमासान के बीच क्षेत्रीय विधायक उमेश शर्मा काऊ ने भाजपा राष्ट्रीय महासचिव संगाठन बी एल संतोष और प्रदेश प्रभरी दुष्यन्त कुमार गौतम से मुलाकात की।

अचानक हुई इस मुलाकात को शनिवार को रायपुर क्षेत्र में हुए बवाल से जोड़कर देखा जा रहा है।आपको बता दें कि जिस तरह से मालदेवता में डिग्री कॉलेज के कार्यक्रम में विधायक उमेश शर्मा यहां अपनी खिलाफत करने वालों को देखकर आग बबूला हुए थे, उसके बाद सोशल मीडिया और काऊ के तमाम वीडियो चले जिसमें वे भाजपा के ही सदस्यों को औक़ात में रहने की बात कहते नजर आए थे। शनिवार को दिनभर इस हंगामे के कारण पूरे मामले में भाजपा की जमकर छीछालेदर हुई।

ऐसे में बगैर देर किए भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने भी कुलदीप कुमार की अगवाई में एक कमेटी बना दी। इस पूरे प्रकरण में हालांकि काऊ की छवि को भी अच्छा खासा झटका लगा। इस मामले को इस तरह भी प्रचारित किया गया कि मालदेवता में जो कुछ मंत्री के सामने हुआ वो सब किया धरा विधायक का ही था।
ऐसे में आज काऊ की भाजपा संगठन के आला नेताओं से मुलाकात के तमाम सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *