कल को बीजेपी में शामिल होंगे ये बड़े नेता, प्रदेश चुनाव प्रभारियों का होगा भव्य स्वागत….
देहरादून : उत्तराखंड भाजपा के नए चुनाव प्रभारी 16 सितंबर को उत्तराखंड पहुंच रहे हैं ऐसे में जहां भाजपा इन तमाम चुनाव प्रभारियों के स्वागत की तैयारियां कर रही है वही इस अवसर पर कई बड़े नेताओं को भी भाजपा में जॉइनिंग कराई जा रही है जी हां गुरुवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में उत्तरकाशी के बड़े नेता सूरत राम नौटियाल घर वापसी करने जा रहे हैं उनके साथ कई ग्राम पंचायतों के प्रधान भी पार्टी का दामन थामेंगे आपको बता दें 2017 के चुनाव से पहले पार्टी ने जब उन्हें टिकट नहीं दिया तो सूरत राम नौटियाल ने निर्दलीय चुनाव लड़ा और 10000 के लगभग वोट प्राप्त किए
वही अब क्योंकि गंगोत्री से विधायक रहे गोपाल सिंह रावत का निधन हो गया ऐसे में बीजेपी के पास गंगोत्री में कोई बड़ा चेहरा नहीं है ऐसे में सूरत राम नौटियाल की वापसी भाजपा के साथ-साथ उन्हें भी संजीवनी दे सकती है वही सूरत राम नौटियाल ने उनकी बीजेपी में वापसी की पुष्टि की है उनके अनुसार उन्होंने किसी और दरवाजे में देखा तक नहीं निर्दलीय चुनाव लड़ा और अब वह बीजेपी में ही शामिल होंगे उनके अनुसार उस समुद्र में रहे हैं
ऐसे में किसी नाले में शामिल होने का कोई मतलब नहीं था इसलिए वापसी बीजेपी में ही कर रहे हैं आपको बता दें सूरत राम नौटियाल जनसंघ से जुड़े नेता माने जाते हैं और पार्टी की स्थापना से पार्टी के साथ रहे हैं
वहीं सूत्रों की माने तो कांग्रेस के भी एक बड़े नेता को भाजपा में शामिल कराया जा सकता है इससे पहले 16 सितंबर को नवनियुक्त भाजपा चुनाव प्रभारी व सह प्रभारियों के उतराखंड आगमन पर भव्य स्वागत की तैयारियां भाजपा कर रही है। इसके लिए पार्टी की ओर से सभी तैयारियां की जा रही है।
इसके प्रदेश महामंत्री संग़ठन अजेय जी व प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने महानगर व देहरादून जिले के पदाधिकारियों के साथ तैयारी बैठक ली। जिसमें कर प्रभारियों के आगमन पर भव्य स्वागत कार्यक्रम की योजना बनाई गई ।