उत्तराखंड में सतपाल महाराज का अजीबोगरीब बयान, अब कही ये बात जिसकी हर ओर चर्चा….
देहरादून : चुनाव में नेताओं के अजीबोगरीब बयान सामने आ रहे हैं। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज का बयान भी इसमें शुमार हो गया है..सतपाल महाराज सोमवार को केदारनाथ विधानसभा के लोगों को वचुअर्ली संबोधित कर रहे थे।
इस दौरान उत्तराखंड को वीर भूमि बताते बताते सतपाल महाराज बोल बैठे कि उत्तराखंड के कई गांव ऐसे हैं कि अगर किसी परिवार से व्यक्ति सेना में भर्ती नहीं होता है, तो उस पर देवता का दोष लग जाता है कि आपने देश की रक्षा के लिए अपने बेटे को सेना में क्यों नहीं भेजा।