उत्तराखंड में 4 को दून में तो 24 को कुमाऊँ में गरजेंगे पीएम मोदी, रैली में जाते हुए इन नियमों का करें पालन…..

देहरादून : राजधानी देहरादून में चार दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही अब 24 दिसंबर को पीएम मोदी की रैली कुमाऊं में भी आयोजित की जाएगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि 24 दिसंबर को पीएम की रैली रुद्रपुर या हल्द्वानी में से किसी एक स्थान पर होगी।पीएम की रैली का व्यक्तिगत निमंत्रण देंगे।

कौशिक ने कहा कि पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देहरादून में होने वाली रैली के निमंत्रण पत्र लोगों के घरों तक भेजे जाएंगे। ये निमंत्रण पार्टी के कार्यकर्ता स्वयं देने जाएंगे।

कोविड गाइडलाइन का रखेंगे ख्याल
कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए रैली में एहतियात बरतने के सवाल पर कौशिक ने कहा कि प्रदेश में शत प्रतिशत पहली डोज लगाई जा चुकी है और दूसरी डोज पर भी तेजी से अभियान चल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने भी इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। रैली के दौरान कोविड गाइडलाइन का पूरा ख्याल रखा जाएगा।

पीएम की रैली के लिए भी आरटीपीसीआर जांच के निर्देश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंच पर और साथ में रहने वाले नेताओं और सुरक्षाकिर्मियों की भी आरटीपीसीआर जांच की जाएगी। निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही उन्हें प्रधानमंत्री की रैली में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी। इसके अलावा बाहर से आने वाले सभी कोरोना संक्रमितों की जीनोम सिक्वेंसिंग भी की जाएगी। राजकीय दून मेडिकल कॉलेज की लैब में जीनोम सिक्वेंसिंग शुरू की जा चुकी है। इससे पहले सैंपल जांच के लिए नई दिल्ली भेजने पड़ते थे

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *