अब क्या हरक सिंह और बीजेपी अभी भी हैं एक दूसरे के संपर्क में, क्या आज उत्तराखंड बीजेपी के बड़े नेता से हुई हरक की फोन पर बात ?
दिल्ली : दिल्ली से एक बेहद महत्वपूर्ण खबर सामने आ रही है एक तरफ जहां भाजपा ने हरक सिंह रावत को पार्टी से बर्खास्त कर 6 साल के लिए उनके लिए दरवाजे बंद कर दिए वहीं दूसरी तरफ हरक सिंह रावत की कांग्रेस में भी एंट्री 4 दिनों के बाद भी नहीं हो पाई है ऐसे में अंदरूनी सूत्रों से खबर यह आ रही है कि हरक सिंह रावत और उत्तराखंड बीजेपी के 1 सबसे बड़े नेता की फोन पर बात हुई है दिल्ली के रसूखदार ने अपने फोन से दोनों की बात कराई है ऐसे में दोनों की फोन पर बातचीत का मजमून क्या था यह तो वह तीनों ही जानते होंगे लेकिन क्या हरक क्या बीजेपी में फिर से संभावनाएं तलाश रहे हैं या फिर बीजेपी हरक सिंह रावत को लेकर फिर नरम हो गई है।
आपको बता दें जिस रसूखदार ने दोनों की बात फोन पर कराई है उसका सरकार में भी खासा दखल बताया जाता रहा है।