उत्तराखंड में तो हरीश रावत रामनगर से ही लड़ेंगे चुनाव, सल्ट जाएंगे रंजीत….
देहरादून : उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर हरीश रावत रामनगर विधानसभा से ही लड़ेंगे चुनाव सोशल मीडिया पर लगातार उनके रामनगर से ही चुनाव लड़ने की बातें आ रही है सामने सूत्र बताते हैं कि जल्द ही दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी जाएगी जिसमें हरीश रावत का नाम रामनगर से और रंजीत रावत का नाम सल्ट से जारी कर दिया जा सकता है।
आपको बता दें इससे पहले रंजीत रावत के रामनगर से चुनाव लड़ने की बातें सामने आ रही थी लेकिन रंजीत रावत के तमाम विरोधी चाहते थे कि हरीश रावत रामनगर से चुनाव लड़े वही साफ है हरीश रावत के रामनगर से चुनाव लड़ने से आसपास की सीटों पर हरीश रावत प्रभाव डालेंगे ही वहीं भाजपा के प्रत्याशी पर भी भारी पड़ सकते हैं हरीश रावत आपको बता दें इससे पहले हरीश रावत 2017 के चुनाव में किच्छा और हरिद्वार ग्रामीण से चुनाव लड़े थे लेकिन अब रामनगर से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।