उत्तराखंड में हरीश रावत ने बताया रामनगर से क्यों लड़ रहे चुनाव, रंजीत रावत को लेकर कही ये बड़ी बात….
देहरादून : कांग्रेस ने अपनी दूसरी लिस्ट फाइनल कर दी है और इस लिस्ट में जो सबसे बड़ा नाम था वह था हरीश रावत का हरीश रावत रामनगर से चुनाव लड़ने जा रहे हैं।
वही हरीश रावत ने बताया कि आखिर उन्होंने क्यों रामनगर को ही इस बार चुनाव उन्होंने कहा कि मैंने रामनगर से बहुत कुछ सीखा है और इस वक्त जब मैं जीवन के अंतिम दौर में हूं तो मैंने रामनगर को चुनना ही सही समझा।
रामनगर का जो ऋण है मेरे ऊपर है मैं उसे चुकाना चाहता हूं।
साथ ही उनसे जब यह पूछा गया कि अब वह रंजीत रावत को किस तरह से मनाएंगे तो उन्होंने कहा वह मेरे छोटे भाई हैं और बहुत ही होनहार व्यक्ति हैं मैं तो उन्हें शुभकामना के अलावा और क्या दे सकता हूं।