ऋषिकेश में पीएम मोदी बोले ” हरक की हनक ” पर तो हरदा ने ली चुटकी कही ये बात….
देहरादून : ऋषिकेश में प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन को पूर्व सीएम हरीश रावत ने पूरी तरीके से निराशाजनक बताया है। उन्होंने कहा की केवल शब्दों के जाल, तत्व, ममत्व, सत्व, प्रभुत्व शब्द विन्यास से विकास का कथानक नहीं लिखा जाता है।
हरीश रावत मैं साफ तौर पर कहा कि प्रधानमंत्री डबल इंजन भी अपने साथ नहीं ले गये, न उन्होंने #उत्तराखंड की ज्वलंत समस्या व जर्जर होती हुई अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए कुछ कहा और #बेरोजगारी कैसे दूर हो, उसमें क्या केंद्र मदद करेगा उस पर भी वो चुप्पी साध गये।
उन्होंने कहा कि, हां, एक मंत्री को #हनक_सिंह कहकर के कई मंत्रियों को चक्कर में जरूर डाल गये कि हनक शब्द तारीफ है या कुछ और संकेत! खैर उत्तराखंड को कुछ भी नहीं मिला, सिर्फ कुछ शब्दों की चासनी परोसने के।