गोदियाल हरक को कांग्रेस में लाने के पक्ष में, हरीश रावत की अभी तक तो ना है, हरदा बोले मुझसे इस बारे में नहीं हुई बात ,सुनिए हरदा क्या बोले….
देहरादून : हरक सिंह पर हरीश रावत का बड़ा बयान, मेरी किसी से व्यक्तिगत नाराजगी नहीं-हरीश
‘कार्यकर्ताओं ने बहुत मेहनत की है’
‘2016 की घटना लोकतांत्रिक परंपरा के खिलाफ अपराध था’
पार्टी को 2016 की बात नहीं भूलनी चाहिए-हरीश रावत
पार्टी जनभावना को देखते हुए फैसला ले-हरीश
कोई सही दिशा में कुछ कहता है तो स्वागत है-हरीश
पार्टी सिद्धांतों के हिसाब से चलती है-हरीश
हरीश रावत ने इतना जरूर कहा कि उनसे पूछ कर अभी तक हरक सिंह रावत के बारे में कोई काम नहीं किया गया और ना ही हरक सिंह रावत ने उनसे बात की है कि वह पार्टी में शामिल होना चाहते हैं।
ऐसे में इस स्थिति से आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि आखिरकार हरीश रावत क्या जाते हैं हालांकि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल चाहते हैं कि हरक सिंह रावत पार्टी में शामिल हो जाए उन्होंने कहा है कि हरक सिंह को शामिल करने से कांग्रेस को फायदा होगा उनके अनुसार उन को पार्टी में शामिल करने को लेकर पार्टी में बात की जाएगी।
ऐसे में भले ही अभी हरीश रावत विरोध कर रहे हो लेकिन पार्टी प्रदेश अध्यक्ष जब हरक सिंह रावत की पैरवी कर रहा हो तो फिर हरीश रावत कब तक हरक सिंह रावत का विरोध करेंगे।
साफ है उत्तराखंड में बीजेपी के बर्खास्त मंत्री हरक सिंह रावत के कांग्रेस में शामिल होने के मुद्दे पर पार्टी नेताओं ने अबतक चुप्पी साध रखी थी. अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Harish Rawat) का बड़ा बयान सामने आया है. हरीश रावत ने कहा है कि अगर हरक सिंह रावत अपनी कांग्रेस छोड़ने की गलती मान लेते हैं तो हम पार्टी में उनका स्वागत करने के लिए तैयार हैं।
हरीश रावत ने कहा, ‘मैं इस पर कोई बयान नहीं देना चाहता।