उत्तराखंड के पूर्व सीएम डॉ निशंक ने कहा विधायक उमेश शर्मा काऊ, प्रदीप बत्रा, कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन नही जाएंगे भाजपा छोड़ कर…..
देहरादून : पूर्व मुख्यमंत्री डॉ निशंक ने कहा कि जनता को पता है कि विकास की गंगा कोन बहा रहा।
जनता इस बार भी भाजपा को ही समर्थन देगी,
किसी की जाने और आने से पार्टी में कोई फर्क नही पड़ता
पार्टी का अपना विजन भी है और अनुशासन भी है।
गाँव गांव में गल्ली गल्ली तक भाजपा पंहुंचीं है,
कार्यकर्ताओं के सहारे ही 60 पार का लक्ष्य पूरा करेंगे,
सीएम धामी के नेतृत्व में जनहित के काम हुए है और आगे भी होंगे,
हम विकास के आधार पर चुनाव लड़ते है,
पूर्व सीएम डॉ निशंक ने कहा विधायक उमेश शर्मा काऊ, प्रदीप बत्रा, कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन नही जाएंगे भाजपा छोड़ कर।
कल से होगी बीजेपी की वर्चुवल जनसभाएं शुरू,
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक करेंगे जनसभा को संबोधित।
सोशल मीडिया के सभी माध्यमों पर भाजपा करेगी इस जनसभा को लाइव।
देहरादून में भाजपा के वर्चुअल स्टूडियो से होगी जनसभा लाइव।
सुबह 11:00 बजे से शुरू होगी वर्चुअल जनसभा।