उत्तराखंड कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को, इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर होंगी चर्चा, आएंगे ये बड़े कांग्रेसी नेता….
देहरादून : उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के बाद रिजल्ट से पहले कांग्रेस की बड़ी बैठक होने वाली है। बैठक में शामिल होने के लिए बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली से वरिष्ठ नेता आ रहे हैं, जो बैठक की समीक्षा करेंगे। इस बैठक को कई मायनों से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।उत्तराखंड में चुनाव संपन्न होने के बाद कांग्रेस वर्तमान चुनावी परिदृश्य को लेकर कल बैठक करने जा रही है।
कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में चुनाव अभियान समिति और सदस्यता अभियान समिति की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली से कांग्रेस के प्रदेश रिटर्निंग अफसर और सांसद जीसी चंद्रशेखर देहरादून पहुंच रहे हैं।वहीं बैठक की जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बताया कि कल संगठन की बैठक होने जा रही है। जिसमें सदस्यता अभियान की समीक्षा के साथ ही वर्तमान चुनावी परिदृश्य पर भी चर्चा होगी।
इसके साथ ही संगठन की स्थिति पर चर्चा होने जा रही है। गौरतलब है कि ये बैठक ऐसे समय में होने जारी है जब सबको मतगणना का इंतजार है। कांग्रेस और बीजेपी के बीच दोनो ही जीत के दावें कर रही है। कांग्रेस में सीएम चेहरे को लेकर सरगर्मियां तेज है।