उत्तराखंड में हरीश रावत उत्साहित पंजाब से छुटकारा मिलते ही, दिया कांग्रेस आलाकमान को धन्यवाद…….

देहरादून : आखिरकार हरीश रावत को कांग्रेस आलाकमान ने पंजाब प्रभारी की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया है ऐसे में हरीश रावत ने पार्टी आलाकमान को धन्यवाद भी किया है आपको बता दें काफी लंबे समय से हरीश रावत पंजाब प्रभारी के पद से हटना चाहते थे लेकिन पंजाब में लगातार बदलते घटनाक्रम के चलते हरीश रावत बहुत ज्यादा कुछ कर नहीं पा रहे थे लेकिन अब आलाकमान ने उन्हें मुक्त कर दिया है सब हरीश रावत उत्तराखंड पर ज्यादा फोकस कर सकते हैं हरीश रावत ने फेसबुक पर लिखते हुए कहा कि।

मैं, माननीया कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती #सोनिया_गांधी जी, श्री #राहुल_गांधी जी और कांग्रेस के नेतृत्व को बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहता हूंँ कि उन्होंने पंजाब के दायित्व से मुझे मुक्त करने का जो मेरा अनुरोध था उसे स्वीकार किया और मैं, पंजाब कांग्रेस के सभी अपने साथी, सहयोगियों को उनके द्वारा मेरे कार्यकाल में प्रदत सहयोग के लिए भी बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूंँ और पंजाब कांग्रेस व पंजाब के साथ हमारा प्रेम, स्नेह, समर्थन हमेशा यथावत बना रहेगा।

बल्कि मेरा प्रयास रहेगा कि चुनाव के दौरान मैं, पंजाब कांग्रेस के साथ खड़ा होने के लिए वहां पहुंचू और मैं, पंजाब कांग्रेस के नेतृत्व से भी विशेष तौर पर मुख्यमंत्री और अपने कुछ मंत्रीगणों, कांग्रेस अध्यक्ष से प्रार्थना करना चाहूंगा कि वो उत्तराखंड के चुनाव में भी रुचि लें और यहां आकर हमारी पीठ ठोकने का काम करें।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *