उत्तराखंड में 2017 में करोड़पति थे हरदा, 2022 में रह गए लखपति , सबकी बढ़ रही हरीश रावत की कम हो रही संपत्ति….

हल्द्वानी : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए नामांकन के समय प्रत्याशियों ने हलफनामे में उनकी संपत्तियों का ब्यौरा दिया है. उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और लालकुआं से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत के पास अपना कोई निजी वाहन नहीं है।हरीश रावत की पत्नी के पास दो कार हैं।हरीश रावत लखपति हैं तो उनकी पत्नी करोड़पति हैं. चौंकाने वाली बात ये है कि 2017 में हरीश रावत करोड़पति थे. इस बार के हलफनामे के अनुसार अब वो लखपति हैं।

हरीश रावत हैं लखपति।
उन्होंने अपना हलफनामा जमा करने के दौरान बताया है कि चल संपत्ति के तौर पर उनके पास 43,72,822 रुपए हैं. पत्नी के पास 3,90,52,178 रुपए और संपत्ति है। हरीश रावत ने हलफनामे में बताया है कि अचल संपत्ति के तौर पर उनके पास 36,00,000 रुपए की जबकि पत्नी के नाम 2,99,25,000 की संपत्तियां हैं।

हलफनामे में हरीश रावत ने विस्तार से बताया है कि उनके पास कैश 25,000 रुपए हैं।जबकि पत्नी के पास कैश 1,15,72,298 रुपए हैं. बैंक में उनके नाम 20,65,891 रुपए पत्नी के नाम 56,19,557 रुपए हैं. हरीश रावत ने हलफनामे में बताया कि उनके और पत्नी के नाम एक-एक लाख की एनएससी, पोस्ट ऑफिस में स्वयं के खाते में 10,76,354, जबकि पत्नी के नाम पोस्ट ऑफिस खाते में 65,681 रुपए हैं. उनके नाम की एलआईसी 10,30577 रुपए की जबकि पत्नी के नाम 12,90,375 रुपए की एलआईसी पॉलिसी है।

कम हुई हरीश रावत की संपत्ति।
2017 की तुलना में हरीश रावत की चल संपत्ति कम हुई जबकि पत्नी की संपत्ति में वृद्धि हुई है. 2017 में हरीश रावत की चल संपत्ति 1,79,52,337 थी जो 2022 में 43,72,822 रह गई है. जबकि उनकी पत्नी रेणुका रावत की चल संपत्ति 2017 में 3,52,62,545 थी जो बढ़कर अब 3,90,52,178 रुपए हो गई है।

हरीश रावत पर नहीं है कर्जा।
हरीश रावत के ऊपर कोई ऋण नहीं है. न ही उनके अपने नाम से कोई वाहन है. उनकी पत्नी के नाम 2013 मॉडल की मर्सिडीज कार है. इस कार की वर्तमान कीमत 5,81,279, है. वहीं एक टोयोटा फॉर्च्यूनर 2012 मॉडल कार है, जिसकी वर्तमान कीमत 4,49,245 है।

कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पास लाखों रुपए की संपत्ति है. लेकिन उनके पास कोई वाहन नहीं है. उनकी पत्नी रेणुका रावत के पास एक मर्सिडीज और एक फॉर्च्यूनर कार है. इसके अलावा करोड़ों रुपए की चल और अचल संपत्ति भी है. हरीश रावत लालकुआं विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर नामांकन कर चुके हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *