उत्तराखंड में यहाँ सार्वजनिक मंच पर इस कैबिनेट मंत्री का भाजपा कार्यकर्ता ने किया अपमान… देखिए वीडियो….

देहरादून : विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही सरकार और भाजपा संगठन के बीच तालमेल बिगड़ता जा रहा है, जो की अब सार्वजनिक मंचो पर भी देखने को मिल रहा है, ऐसा ही एक मामला सामने आया है, उत्तरकाशी में सीएम पुष्कर सिंह धामी के कार्यक्रम के दौरान मंच पर संबोधन को लेकर सरकार के मंत्री गणेश जोशी जब अपने सहयोगी मंत्री सुबोध उनियाल को संबोधन के लिए बुला रहे थे, उसी दौरान संगठन के एक पदाधिकारी ने कहा कि यह कार्यक्रम और मंच संगठन का है, संगठन सीएम पुष्कर सिंह धामी का स्वागत करना चाहता है।

ऐसे में संगठन के पदाधिकारी ने सुबोध उनियाल को वापस लौटा दिया और उनको बोलने नहीं दिया गया। ऐसे में सार्वजनिक मंच से भाजपा संगठन और सरकार के मंत्रियों के बीच अंतर कला सबके सामने खुलकर देखने को मिली, इससे पहले भी संगठन और सरकार के मंत्रियों के बीच तालमेल बिगड़ने के कई मामले सामने आए हैं। लेकिन विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मंत्री और संगठनों के बीच आपसी तालमेल ना होना, सरकार और संगठन दोनों के लिए बड़ी मुसीबत पैदा कर सकता है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *