उत्तराखंड से बड़ी खबर, नहीं बदलेंगे प्रत्याशी, पूर्व सीएम हरीश रावत ने की पुष्टि, 16 कमजोर सीटों पर जीतने की जिम्मेदारी हरीश, प्रीतम ,गणेश की ,27 को कांग्रेस की आखिरी लिस्ट आएगी…..
देहरादून : उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर कांग्रेस के तमाम दिग्गजों ने होटल में की बैठक बैठक के बाद कांग्रेसियों ने माना कि 16 सीटों पर पार्टी की स्थिति बेहद खराब है प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं की इस बैठक के दौरान 16 सीटों पर विचार किया गया इस दौरान 16 में से 8 सीटें हरीश रावत को जीतने के लिहाज से प्रचार प्रसार के लिए दी गई जबकि 4 सीटों पर गणेश गोदियाल और 4 सीटों पर प्रीतम सिंह को जिम्मेदारी दी गई है आपको बता दें पार्टी ने सभी 70 सीटों पर मंथन किया है जिसमें से 16 सीटों पर पार्टी ने खुद को कमजोर पाया है।
ऐसे में इन सीटों पर भी जीत के लिए जिम्मेदारियां बांटी गई है खास बात यह है कि पिछले कई दिनों से प्रत्याशियों को बदले जाने की चर्चा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि सेंट्रल इलेक्शन कमिटी की तरफ से प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए गए हैं और अब सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक नहीं होनी है लिहाजा किसी भी प्रत्याशी को नहीं बदला जाएगा खुद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इस बात की पुष्टि करते हुए मीडिया के सामने किसी भी सीट पर प्रत्याशी को नहीं बदलने की बात कही है दूसरी तरफ हरीश रावत ने कहा कि 27 जनवरी को दिए जाएंगे और सूची जारी कर दी जाएगी।
टिकटों में बदलाव की खबरों पर बोले प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल।
सिंबलो पर किसी तरह की कोई रोक नहीं लगाई है जल्द दे दिए जाएंगे आज शाम तक सभी सीटों पर हो जाएगा फैसला- टिकटों पर नहीं किया जाएगा कोई बदलाव- गणेश गोदियाल जो लोग नाराज़ है उनको मना लिया जाएगा – गणेश गोदियाल