बड़ी खबर, कांग्रेस की वरिष्ठ नेता पर संगठन ने की बड़ी कार्रवाई, जानिये
हरिद्वार। कांग्रेस की प्रदेश सचिव पूनम भगत से संकट के समय में पार्टी ने भी किनारा कर लिया है। प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने उन्हें तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलम्बित कर दिया है।
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता डाॅ0 आरपी रतूड़ी ने बताया कि पूनम भगत पर लगे आरोपों तथा पुलिस की कार्रवाई के परिपेक्ष में पार्टी नेतृत्व ने तत्काल प्रभाव से पूनम भगत को पार्टी से निलंबित करने का निर्णय लिया है।
हरिद्वार जिले के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मेहतान निवासी पूनम भगत के बेटे शुभम भगत की पत्नी याशिका की 24 फरवरी को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। ससुरालियों का कहना था कि याशिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। जबकि, मायके पक्ष ने दहेज हत्या का आरोप लगाते याशिका के पति शुभम भगत और सास पूनम भगत समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।जिसके बाद पार्टी हाईकमान ने यह कदम उठाया है।