उत्तराखंड में पुलिसकर्मियों को नववर्ष की बड़ी सौगात, गुडवर्क पर मिलने वाली धनराशि को 10 प्रतिशत बढ़ाया गया….

देहरादून : उत्तराखण्ड पुलिस कर्मियों के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखण्ड शासन द्वारा गुडवर्क पर पुलिस कर्मियों को मिलने वाली पुरस्कार राशि 10 प्रतिशत बढ़ा दी गई है। अब SSP 20 हजार, DIG 50 हजार, ADG 01 लाख और DGP 02 लाख का इनाम गुडवर्क करने वाले पुलिसकर्मियों को दे सकते हैं। राज्य के पुलिस कर्मियों के लिए अच्छी खबर है। गुडवर्क पर पुलिस को मिलने वाली धनराशि 10 प्रतिशत बढ़ा दी गई है। अब एसएसपी 20 हजार व डीआइजी 50 हजार तक इनाम गुडवर्क करने वाले पुलिस कर्मियों को दे सकते हैं।

राज्य में पुलिस कर्मियों का काम किसी से छिपा नहीं है। अपराध के बाद अपराधियों को पकड़ना पुलिस के लिए चुनौती रहती है, मगर जब पुलिस अपराधियों को पकड़ती है तो पुलिस कर्मियों को इस गुडवर्क के लिए इनामी राशि दी जाती है। अभी तक एसएसपी 2500 रुपये, डीआइजी पाँच हजार एडीजी कानून एवं व्यवस्था 10 हजार, डीजीपी 20 हजार व प्रमुख सचिव गृह सचिव 50 हजार रुपये तक राशि देते थे।

बुधवार को राज्यपाल ने धनराशि बढ़ाने की स्वीकृति दे दी। इसका पत्र अपर मुख्य सचिव आनंदबर्द्धन व डीपीजी अशोक कुमार को भी भेज दिया गया है। अब एसएसपी 20 हजारडीआइजी 50 हजार, एडीजी कानून एवं व्यवस्था एक लाख, डीजीपी वे लाख, प्रमुख सचिव व गृह सचिव पांच लाख रुपये तक इनामी राशि दे सकते हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *