देहरादून पुलिस द्वारा कोरोना संक्रमित को कर्फ्यू में थाने की मेस से पहुँचाया खाना।

देहरादून : देहरादून पुलिस द्वारा गत वर्ष के कोरोना काल की ही तरह इस बार भी आम जनता के लिए अपने थाने के दरवाजे उनकी सहायता के लिए खुले रखे गया है व् हर तरीके से अपनी ओर से आम जनता की मदद कर रही है।

जनपद के थाना रायपुर को आज क्षेत्र स्थित शिवलोक कॉलोनी से एक व्यक्ति द्वारा फ़ोन कर उनके कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी गयी व् स्वयं को होम आइसोलेशन में होने की बात कही। उसने पुलिस को बताया कि आज जनपद के सभी क्षेत्र में साप्ताहिक बंदी होने के चलते कोई भी होटल व् रेस्टोरेंट खुला न् होने के चलते उसे खाना डिलीवर नहीं हो पा रहा है न् ही उसके पास किसी अन्य माध्यम से कोई भोजन की सुविधा है।

उस व्यक्ति की इस कॉल पर थाना रायपुर पुलिस टीम द्वारा उसकी सहायता का भरोसा दिलाते हुए उसके घर का पता लेते हुए अपने थाना मेस से उसके लिए पौष्टिक भोजन तैयार कर एक उपनिरीक्षक व् पुलिस कर्मी के हाथों उसके घर पर खाना भिजवाया गया। जहाँ पुलिस टीम व खाना देने गये कर्मी द्वारा पूर्ण सुरक्षा का ख्याल रखा गया।खाना देने गये कर्मी द्वारा इस दौरान पीपीई किट पहन उस व्यक्ति को उसके घर की बाउंड्री से ही खाना पकड़ाया गया। रायपुर पुलिस टीम द्वारा उस व्यक्ति की सहायता करने पर सभी के द्वारा प्रशंसा की जा रही है।

देहरादून पुलिस द्वारा हाल ही में जनपद में खोले गए कोविड कण्ट्रोल रूम के साथ ही हर थाना क्षेत्र द्वारा अपने स्तर पर शहर सुरक्षा के व्यस्तम दिनचर्या के बावजूद आम जनता किस सहायता के लिए 24 घंटे सक्रियता बनाये हुए है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *