झबरेड़ा पुलिस को मिली बड़ी कामियाबी,वाहन चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, चोरी की 15 बाइक बरामद
रुड़की की झबरेड़ा थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से पुलिस को 15 चोरी की बाइक बरामद हुई है पुलिस के मुताबिक बाइक चोर गिरोह ब बेहद शातिर है जो हरिद्वार जिले के लक्सर सिडकुल रुड़की और झबरेड़ा से बाइक चोरी की घटना को अंजाम देते थे इतना ही नही हीरो कंपनी की स्प्लेंडर और हौंडा कंपनी की शाइन बाइक का लॉक खोलने में चोर गिरोह बेहद शातिर था।पुलिस के मुताबिक बाइक चोरी करने के बाद गिरोह के सदस्य गुप्त स्थान पर बाइक खड़ी करते थे।
पुलिस फिलहाल पकड़े गए चारों आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है गौरतलब है की पुलिस को पिछले लंबे समय से वाहन चोर गिरोह की तलाश थी पुलिस को सूचना मिली थी कि बाइक चोर करने वाले तीन लोग स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार होकर खजूरी गांव की तरफ जा रहे हैं पुलिस ने तीनों को मौके पर घेर लिया जिसके बाद आरोपी मुकेश निवासी सराय आलम थाना मंडावली जिला बिजनौर अरविंद कुमार निवासी लक्सर को गिरफ्तार किया तो उन्होंने सभी कुछ बता दिया।पुलिस को आरोपियों के पास से एक बजाज प्लैटिना बाइक भी बरामद हुई है।
पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने बताया कि वो सिडकुल की एक कंपनी में नौकरी करते थे इसी दौरान उनकी आपस में दोस्ती हो गई कंपनी से मिलने वाले वेतन में उनका गुजारा नहीं हो पाता था जिसके तहत उन्होंने सिडकुल जवालापुर रानीपुर हरिद्वार लक्सर झबरेड़ा क्षेत्र से स्प्लेंडर प्लस सुपर स्प्लेंडर प्लैटिना पल्सर डिस्कवर होंडा शाइन लगभग 15 बाइक चोरी की है आरोपियों ने पुलिस को बताया कि चोरी के बाद वह बाइक को किसी गुप्त स्थान पर छुपा देते थे और घटना पुरानी होने पर सस्ते दाम में लक्सर निवासी सोनू पुत्र जयपाल को बेच देते थे पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 5 बाइक इकबालपुर 7 बाइक लक्सर से बरामद की है
पुलिस ने चोर गिरोह के सदस्यों से कुल 15 बाइक चोरी की बरामद की है सिविल लाइन कोतवाली पहुंचे एसएसपी सैंथिल अबुदई कृष्ण राज एस ने बताया कि आरोपी मुकेश, अरविंद कुमार, सोनू तीनों फैक्ट्रिकर्मी है और लोकेश पेशे से सीमेंट कारोबारी है और उसकी लक्सर में दुकान है। तीनो को गिरफ्तार कर लिया है ।अभी पकड़े गए गिरोह के सदस्य की तलाश है।
झबरेड़ा पुलिस को एसएसपी की ओर से घटना का खुलासा करने पर ढाई हजार के पुरस्कार की भी घोषणा की गई है। बाईट -सैंथिल अबुदई कृष्ण राज एस (एस एस पी हरिद्वार)