*उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को पुलिस महानिदेशक ने किया सम्मानित*

देहरादून : आज राजधानी देहरादून स्थित पुलिस लाईन रेसकोर्स में आयोजित वर्ष 2020-21 सम्मान समारोह में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा उत्तराखंड पुलिस के कुल 46 अधिकारियों व कर्मियों द्वारा उनकी ड्यूटी के निर्वहन के दौरान किये गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुरस्कार दिया गया जिसमे देहरादून से 23 ,एसडीआरएफ के 11 और एसटीएफ के 12 पुलिस अधिकारियों व कर्मियो को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया। यह सभी पुलिस अधिकारी व कर्मियों द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्र व अपने कार्य क्षेत्र में बेहतरीन पुलिस कार्यों का निर्वहन किया गया। उनके द्वारा इस दौरान आयोजित सैनिक सम्मेलन में मौजूदा पुलिस कर्मियों से क्रमबद्ध तरीके से उनकी समस्याओं को सुनते हुए उनके शीघ्र निदान को अधिकारियों को निर्देशित किया।


उन्होंने कहा कि उत्तराखंड मित्र पुलिस के नाम से जानी जाती है जिसमे ड्यूटी के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने पुलिस अधिकारियों व कर्मियों वालों को उनके कार्यों के लिए पुरस्कृत किया जाएगा तो गलत करने वाले पुलिस कर्मियों की जवाबदेही भी तय की जाएगी।

उन्होंने इस दौरान सम्मेलन में मौजूद सभी अधिकारियों को ड्रग्स ,महिला अपराध ,साइबर क्राइम पर सख़्ती के साथ कार्रवाई करने के लिए निर्देश देते हुए उत्तराखंड में बढ़ते साइबर क्राइम के मद्देनजर अपराधियों में पुलिस का ख़ौफ़ रहे इसको लेकर उत्तराखंड पुलिस को और सख़्ती के साथ गैंगस्टर एक्ट जैसी धाराओं में कार्रवाई करने की जरूरत बताया।

उन्होंने अपने कर्मियों को आम जनता की सेवा में तत्परता, सजगता व उत्कृष्ट स्तर की कार्यवाही करने के आदेश दिए। उन्होंने कुछ समय पूर्व जनपद हरिद्वार के ज्वालापुर में हुई घटनाओं का उदहारण देते हुए सभी पुलिस कर्मियों को अपने द्वारा ज्वालापुर की घटना में संज्ञान लेते हुए गलत को किसी भी सूरत में बर्दाश्त न किये जाने के अपने इरादों से वाकिफ करवाया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *