रूडकी सिविल लाइन में दुकान के सामने अतिक्रमण करने वालों पर पुलिस करेगी सख्त कार्यवाही
रूडकी में सड़क पर सामान रखने वाले दुकानदारों की अब खैर नहीं सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने सिविल लाईन के सभी दुकानदारों को चेतावनी दी है कि अगर दुकान के सामने या सड़क पर सामान रखा पाया गया तो जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी। गौरतलब है कि सिविल लाइन और मेन बाज़ार में जाम के चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सिविल लाइन पुलिस ने बाज़ार में घूम घूम कर अतिक्रमण ना करने की हिदायत भी दुकानदारों से की।
पुलिस ने इस दौरान दुकानदारों से सडक़ पर रखे सामान को हटवाया और भविष्य में सामान ना रखने की कड़ी चेतावनी दी।
इस बाबत कोतवाली एस एस आई प्रदीप कुमार ने बताया कि सिविल लाइन हो या मेन बाज़ार अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऐसे दुकानदारों के खिलाफ ओन लाइन चालान किये जायेंगे। इस मौके पर पुलिस ने सभी दुकानदारों को दुकान के आगे बाइक गाड़ी या सामान ना रखने की चेतावनी दी।