कुंभ की व्यबस्थाओं में महीनों पहले जुटे मेला प्रशासन का काम धरातल से कंही दूर नजर आ रहा है, देखे वीडियो
हरिद्वार अखाड़ो की पेशवाई के साथ ही हरिद्वार कुम्भ इस समय अपने चरम पर जाता है दिखाई दे रहा है।
लेकिन कुंभ की व्यबस्थाओं में महीनों पहले जुटे मेला प्रशासन का काम धरातल से कंही दूर नजर आ रहा है।
आपको बता दे कि गुरुवार को अखाड़ो में नागाओं की संख्याबल कर आधार पर सबसे बड़े अखाड़े जूना अकहद की पेशवाई हुई।
इस पेशवाई में जितना उत्साह और जोश नागाओं में व उनकर संतो में दिखाई दिया उससे कंही अधिक अव्यवस्थाएं इस पेशवाई के दौरान देखने को मिली।
यातायात व्यवस्था चरमराई।
पेशवाई को लेकर हालांकि मेला प्रशासन और हरिद्वार प्रशासन ने संयुक्त तौरपे 4 मोर्चा संभाला था। वावजूद इसके यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमराती हुई दिखाई दी। जगह जगह जाम की स्थिति इसी का एक परिचायक थी।
पेशवाई रुट पर लाइट गायब
यातायात व्यवस्था से अलग अगर पथ प्रकाश की व्यवस्था का जिक्र किया जाय तो कई जगह स्ट्रीट लाइट तो थी लेकिन जली नही थी। शंकर आश्रम से लेकर रानीपुर मोड़ तक तक तो डिवाइडर पर लगी स्ट्रीट लाइट शो पीस बनी रही।
हालांकि जूना अखाड़े की इस पेशवाई को देखने के लिए लोगों का उत्साह भी कंही से कम न था और शायद यही वजह है कि अव्यवस्थाओं के बाद भी लोग बड़े जोश के साथ संतों के इस पेशवाई की राह में फूल बिछाते हुए नजर आए