कुंभ मेले में आवंटित जमीन पर कब्जे को लेकर नागा और वैरागी संत आमने-सामने,अधिकारियों की सूझबूझ से संभला मामला।
हरिद्वार में चल रहे महाकुंभ तैयारियों के बीच आज उस समय बड़ा घटनाक्रम होते-होते बच गया जब कुंभ मेले में आवंटित जमीन पर कब्जे को लेकर नागा और वैरागी संत आमने-सामने आ गए गुस्साए नागा संतो ने वे राज्यों के दिगंबर अखाड़े के प्रमुख श्री महंत धर्मदास का घेराव कर दिया मौके पर पहुंचे मेला प्रशासन के तीन अधिकारी अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह, मनीष कुमार और प्रत्यूष सिंह ने किसी तरह समझा-बुझाकर दोनों पक्षों को शांत कराया।
दरअसल मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के आदेश के बाद यहां के बैरागी कैंप क्षेत्र में बैरागी अखाड़ों को जमीन आवंटित की जा रही है इसी क्रम में यहां बैरागी कैंप में दिगंबर अखाड़े की जमीन की पैमाइश की जा रही थी कि तभी दिगंबर अखाड़े को आवंटित की गई जमीन के बगल में लगे निरंजनी अखाड़े के नागा सन्यासी भड़क उठे नागा सन्यासियों के अनुसार उन्हें इस जगह पर पहले ही भूमि आवंटित की जा चुकी है
ऐसे में उनकी आवंटित भूमि पर अब कुंभ मेला प्रशासन बैरागी अखाड़ों के साथ कब्जा करने का प्रयास कर रहा है नागा सन्यासियों ने कहा कि अपने इस समस्या से वे अखाड़ों के वरिष्ठ संतो को अवगत कराएंगे इस दौरान वैरागी और नागा संतो में जमकर झड़प हुई नागा सन्यासियों ने श्री महंत धर्मदास को जमकर खरी खोटी सुनाई मौके पर पहुंचे मेरा प्रशासन के आला अधिकारियों ने किसी तरह समझा-बुझाकर दोनों पक्षों को शांत कराया श्री महंत धर्मदास के अनुसार को मिलने में ऐसी घटनाएं होती रहती हैं वही मेरा प्रशन पूरे मामले पर फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है।