कुम्भ मेले के आयोजन को लेकर कुंभ नगरी हरिद्वार पूरी तरह से तैयार है, दिव्य और भव्य कुंभ होगा-अनिल बलूनी
हरिद्वार पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी ने कहा है कि उनकी मेले के कई अधिकारियों और संतो से बात हुई है उन्होंने कहा कि कुंभ मेले का आयोजन उत्तराखंड की आर्थिकी के लिए और प्रत्येक जनमानस के लिए अच्छी खबर लेकर आएगा।
कुंभ मेले के आयोजन को लेकर कुंभ नगरी हरिद्वार पूरी तरह से तैयार है, दिव्य और भव्य कुंभ का आयोजन किया जाएगा।
पश्चिम बंगाल में चल रहे चुनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए अनिल बलूनी ने कहा कि ममता बनर्जी कुछ भी कर ले अब वह सबके सामने एक्सपोज हो गई हैं, जिस तरह से तृणमूल कांग्रेस में भगदड़ मची हुई है उससे लगता है कि ममता बनर्जी की सरकार जा रही है और प्रतिदिन बीजेपी का जनाधार बढ़ रहा है, जिससे लगता है कि पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बनने जा रही है उन्होंने असम में भी बड़ी जीत का दावा किया है।