महाकुंभ में 11 मार्च को शाही स्नान पर सन्यासियों के 7 अखाड़े करेंगे गंगा स्नान, जानिए स्नान का क्रम
हरिद्वार। सन्यासी अखाड़ो की पेशावाई के साथ ही कुम्भ 2021 का शंखनाद हो गया है। अभी तक सात सन्यासी अखाड़ो में से पांच सन्यासी अखाड़ो जूना आवाहन,अग्नि,निरंजनी तथा आनंद अखाड़े की पेशवाई हो चुकी है और इसके नागा सन्यासी व रमता पंचो ने छावनी प्रवेश कर देवता स्थापित कर दिए है। अगामी 8मार्च को महानिर्वाणी अखाड़ा तथा अटल अखाड़े की पेशवाई निकलेगी।
11 मार्च को शिवरात्रि पर्व पर होने वाले प्रथम शाही स्नान के साथ ही कुम्भ पर्व विधिवत प्रारम्भ हो जाएगा।ं प्रथम शाही स्नान में केवल सात सन्यासी अखाड़े ही स्नान करते है।
जिसमें सबसे पहले जूना अखाड़े के साथ आवाहन अखाड़ा तथा अग्नि अखाड़ा नहाऐगा।
इसके बाद क्रमानुसार निंरजनी अखाड़ा व आनंद अखाड़ा ,
तीसरे क्रम में महानिर्वाणी अखाड़ा तथा अटल अखाड़ा नहाएगा।
11मार्च को होने वाले शाही स्नान को लेकर मेला प्रशासन तथा जिला प्रशासन ने कमर कस ली है तथा अखाड़ो की व्यवस्थाओं का जायजा लेना शुरू कर दिया है।