इतिहास में पहली बार हरिद्वार कुंभ में किन्नर अखाड़ा ने किया शाही स्नान, पहले शाही स्नान पर आचार्य महामंडलेश्वर ,नागा सन्त के देखें दिव्य फोटोज।
हरिद्वार। इतिहास में पहली बार हरिद्वार कुंभ मेले में किन्नर अखाड़े ने आज हर की पौड़ी पर शाही स्नान किया है। किन्नर अखाड़ा शाही स्नान करने के लिए जूना अखाड़े के साथ पहुंचा, जूना अखाड़े अग्नि और आह्वान अखाड़े के बाद किन्नर अखाड़े ने हर की पौड़ी पर शाही स्नान किया।
इस मौके पर सबसे पहले अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी उन्हें अपने इष्ट देवता को गंगा स्नान करवाया, उसके बाद गंगा पूजन कर गंगा में डुबकी लगाई, उसके साथ ही सभी किन्नर अखाड़े के संतों ने भी शाही स्नान किया।
हरिद्वार में चल रहे कुंभ मेले का आज पहला शाही स्नान हो रहा है । शिवरात्रि के मौके पर पहले शाही स्नान पर सन्यासियों के सात अखाड़े आज शाही स्नान कर रहे हैं ।
अखाड़ों के आचार्य महामंडलेश्वर ,नागा सन्त अपनी अपनी छावनियों से निकलकर शाही जुलूस के साथ हर की पैड़ी पहुंचे और बारी बारी से ब्रह्मकुंड पर गंगा स्नान किया।