नारसन बॉर्डर पर आने वाले यात्रियों की संख्या में आई कमी-भीड़ बढ़ने की आशंका को लेकर प्रसाशन तैयार…..
रूड़की। नारसन में रविवार को भी बाहर से आने वाले यात्रियों का कोई खास इजाफा नहीं हुआ। यहां आज केवल 1700 लोगों की कोरोना जांच की गई। इसके अलावा निगेटिव रिपोर्ट लाने वालों यात्रियों की संख्या मे इजाफा हुआ है।
उत्तराखंड में हरिद्वार महाकुंभ को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। इसके लिए तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं। प्रशासन की टीम ने नारसन बॉर्डर पर थर्मल स्क्रीनिंग, कोविड जांच आदि के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। अनुमान लगाया जा रहा था कि शनिवार और रविवार को अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों की भारी भीड़ रहेगी मगर ऐसा नहीं हुआ।
शुक्रवार की अपेक्षा इन दोनों दिनों में भीड़ काफी कम रही। जांच केंद्र प्रभारी एसडीएम जसपुर सुंदर सिंह ने बताया कि भीड़ बढ़ी तो उसके लिए भी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।नारसन जांच केंद्र पर सफाई आदि का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। जाँच केंद्र पर यात्रियों के लिए अतिरक्ति टेंट की व्यवस्था की जा रही है।
यात्रियों के लिए भी काफी संख्या में मोबाइल शौचालय जांच केंद्र परिसर में खड़े कर दिए गए हैं। लोगों को धूल आदि से बचाने के लिए नगरपालिका के टैंकर परिसर में लगातार पानी का छिड़काव करने में जुटे हुए हैं।और बाहर से आने वाले जिन यात्रियों के पास मास्क नहीं है उनको स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा मास्क बांटे जा रहे हैं।