आज मुख्यमंत्री ने हर की पौड़ी पहुँच कर गंगा पूजन किया और हरिद्वार को दी करोड़ों रुपए की सौगात, जानिए

 

हरिद्वार: प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आज हरिद्वार दौरे पर रहे, सबसे पहले मुख्यमंत्री हर की पौड़ी पहुंचे जहां पर उन्होंने गंगा पूजन किया, उसके बाद मुख्यमंत्री मीडिया सेंटर पहुंचे जहां पर उन्होंने 120 करोड़ 23 लाख रुपए की 36 योजनाओं का लोकार्पण किया, इसके बाद मीडिया सेंटर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें केंद्रीय शिक्षा मंत्री और हरिद्वार सांसद डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, बीजेपी विधायक आदेश चौहान, सुरेश राठौड़ और राज्यमंत्री स्वामी यतिस्वरानंद सहित मेला अधिकारी दीपक रावत, मेला आईजी संजय गुंज्याल सहित मेले प्रशासन के अधिकारी और बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इस मौके पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि कुंभ मेला प्रारंभ हो गया है, मेले का पहला शाही स्नान सकुशल संपन्न हो गया है, दूसरा, तीसरा और चौथा शाही स्नान अप्रैल महीने में आयोजित होंगे, उन्होंने कहा कि देश विदेश के जो श्रद्धालु वर्षों से कुंभ स्नान करने का सपना संजोय बैठे हैं वह कुंभ में बेरोक टोक स्नान करने के लिए आए, मैं उन लोगों को आपके माध्यम से आमंत्रित करता हूं,

पहले शाही स्नान का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने संतों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करवाई और स्वयं पहुंचकर संतों का सम्मान किया, कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालु भारत सरकार की गाइड लाइन का पालन करें, मास्क लगाएं सैनिटाइजर का प्रयोग करें और सुरक्षित स्नान करके अपने घर वापस जाएं.

कुंभ मेले को दिव्य और भव्य आयोजित कराने के लिए आज कई योजनाओं का लोकार्पण किया गया है, उन्होंने कहाँ कि पहले शाही स्नान के बाद अखाड़ा परिषद के साधु संत खुश नजर आ रहे हैं और व्यापारी भी खुश हैं, पहले जो वातावरण बन गया था कि आप हरिद्वार नहीं आ सकते हैं और तरह-तरह की पाबंदी लगा दी थी, अब वातावरण पूरी तरह से बदल गया है बे रोक टोक कुम्भ में आए और स्नान करें ।

तीरथ सिंह रावत, मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार, इस मौके पर पहुंचे केंद्रीय शिक्षा मंत्री एवं हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि कोरोना काल मे मेले को लेकर बहुत ही सुंदर और अच्छी व्यवस्था की गई है, कोरोना काल में हमने नीट जैसी बड़ी परीक्षाएं कराई हैं.

सभी लोग जागरूक हैं और उन्हें उम्मीद है कि अनुशासन का पालन करते हुए सब मिलकर अच्छे से कुंभ मेले को संपन्न करवाएंगे, उन्होंने इस मौके पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की तारीफ करते हुए कहा कि तीरथ सिंह रावत को एक लंबा अनुभव है जिसका लाभ दिव्य और भव्य कुंभ मेला संपन्न करने में मिलेगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *