हरिद्वार महाकुंभ: शाही स्नान में जुटे लाखों श्रद्धालु, CM ने बरसाए फूल, गंगा में डुबकी लगाई, देखे वीडियो
हरिद्वार: महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर हरिद्वार महाकुंभ का पहला शाही स्नान हो रहा है। साधु संतों के साथ साथ लाखों श्रद्धालु तीर्थनगरी में जुट रहे हैं। इस बीच मुख्यमंत्री तीरथ तीरथ सिंह रावत ने हरिद्वार पहुंच कर श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा की।
शिवरात्रि के मौके पर मध्यरात्रि से ही श्रद्धालुओं का जुटना शुरू हो गया था। हरकी पौड़ी समेत अन्य घाटों पर लाखों श्रद्धालुओं ने स्नान किया। IG संजय गुंज्याल के मुताबिक दोपहर 12 बजे तक करीब 22 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया।
पहले शाही स्नान के लिए 10 बजे तक साधु संतों के लिए घाटों को खाली करवा लिया गया। सबसे पहले जूना अखाड़ा ने हर की पैड़ी पर स्नान किया। इस दौरान पूरा शहर हर हर महादेव के नारों से गूंज उठा।
सीएम ने श्रद्धालुओं पर बरसाए फूल
इस बीच मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी हरकी पैड़ी पर पहुंचे और उन्होंने साधु संतों व श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा की। सीएम ने संतों का आशीर्वाद भी लिया और गंगा में आस्था की डुबकी लगाई।
शाही स्नान की रौनक
धर्मनगरी में आज शाही स्नान पर साधु संतों से रौनक है। सबसे पहले श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा ने स्नान शुरू किया है, जिसकी अगुआई जूना आखाड़ा के आचार्य महाममडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने की। इसके बाद, अग्नि व किन्नर अखाड़ा सहित स्नान के लिए जुलूस के रूप में हरकी पैड़ी के लिए रवाना हुआ। इसके बाद श्री निरंजनी अखाड़ा व श्री आनंद अखाड़ा ने स्नान किया।