इस बार बुजुर्गों और दिव्यांगों लिए कुंभ मेले में गंगा स्नान करने के लिए खास इंतजाम, देखें वीडियो
हरिद्वार। अब हरकीपैडी पर देश-विदेश से गंगा स्नान को आने वाले दिव्यांग व बुजुर्ग श्रद्धालुओं को मां गंगा के आचमन में कोई दिक्कत नहीं आएगी, क्योंकि घाट पर ही आटोमेटेड हैंड ऑपरेटेड व्हील चेयर व रैंप की सुविधा शुरू हो चुकी है। स्वय संचालित कुर्सी में बैठकर रैंप से होकर गंगा जल का आचमन खुद ही कर सकेंगे। मेलाधिकारी दीपक रावत ने हरकी पैड़ी पर दिव्यांगों के लिए बने आटोमेटेड व्हील चेयर व रैंप को देखकर उसका ट्रायल स्वयं भी किया तथा इस सुविधा की सराहना की।
मेलाधिकारी द्वारा बताया गया कि आटोमेटेड हैंड आपरेटेड व्हील चेयर की कीमत लगभग तीन लाख रूपये के करीब आई है। दरअसल हरकीपैडी पर सीढ़ियों के चलते ब्रह्मकुंड में गंगा तक पहुंचने में दिव्यांग, असमर्थ और बुजुर्ग श्रद्धालुओं को खासी दिक्कत होती थी… काफी भीड़ होने के चलते चलते कई लोग मायूस होकर वापस लौट जाते थे.. ऐसे में मेला प्रशासन ने इस तरह की व्यवस्था की है। मेलाधिकारी के अनुसार यह सबके लिए निःशुल्क रहेगी।