रानीपुर मोड़ स्थित श्री चंद्राचार्य चौक पर श्रीचंद्र भगवान की मूर्ति हटाने से भड़के सन्त
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में श्रीचंद्र भगवान की मूर्ति हटाने से संत भड़क उठे। रानीपुर मोड़ स्थित श्री चंद्राचार्य चौक पर भगवान श्रीचंद्र की ये मूर्ति स्थापित थी। बीती रात हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ने चौराहे के सौंदर्यीकरण के लिए मूर्ति को हटा दिया। बिना बताए मूर्ति को हटाने पर बड़ा अखाड़ा के संत भड़क उठे और मौके पर पहुंचकर हंगामा किया। मूर्ति वापस लगाने की मांग को लेकर आक्रोशित संत वहीं धरने पर बैठ गए। आनन फानन में एचआरडीए सचिव और अपर कुम्भ मेलाधिकारी हरवीर सिंह मौके पर पहुंचे और संतों को मनाने का प्रयास किया। लेकिन संतो ने उनकी बात को मानने से इनकार कर दिया। संत समाज शाम तक मूर्ति को पुनः स्थापित करने की मांग पर अड़ा रहा। बड़ा अखाड़ा के अध्यक्ष श्रीमहंत महेश्वर दास ने कहा कि मूर्ति को विधि विधान से यहां स्थापित किया गया था। लेकिन अधिकारियों ने बिना संतो को विश्वास में लिए मूर्ति को वहां से हटा दिया ऐसा करना श्री चंद्र भगवान का अपमान है। वहीं सचिव हरवीर सिंह ने बताया कि सभी चौराहों के सौंदर्यीकरण का काम चल रहा हौ। सौंदर्यीकरण के लिए ही इस मूर्ति को हटाया गया है बिना जानकारी के मूर्ति हटाई गई इसके लिए वे खेद व्यक्त करते हैं।