मकर सक्रांति के स्नान को लेकर कुंभ मेला पुलिस की पूरी तैयारी, सुरक्षा के ये रहेंगे इंतजाम
हरिद्वार। कुंभ मेला वर्ष 2021 का 14 जनवरी को होने वाला पहला स्नान मकर सक्रांति को लेकर कुम्भ पुलिस ने कमर कस ली है । मेला क्षेत्र को 7 जॉन और 20 सेक्टर में बांटकर पुलिस की ड्यूटी लगाई जा चुकी है। प्रत्येक ज़ोन में एक अपर पुलिस अधीक्षक को नियुक्त किया गया है और सेक्टर में पुलिस उपाधीक्षक को नियुक्त किया गया है, इसके साथ ही स्नान के दौरान गंगा में पैर फिसलने के कारण होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए 5 संवेदनशील स्थानों पर जल पुलिस की भी तैनाती की गई है।
इसके साथ ही सुरक्षा के लिहाज से बम निरोधक दस्ता, घुड़सवार पुलिस, अग्निशमन सेवा , खोया पाया केंद्र, संचार व्यवस्था, और सीसीटीवी कैमरा की भी व्यवस्था की गई है, स्नान को सकुशल संपन्न कराने के लिए 1550 पुलिसकर्मी एवं 5 कंपनी अर्धसैनिक बल, उत्तराखंड पीएससी की 8 कंपनी और एसडीआरएफ की 2 टीमें लगाई गई है मकर संक्रांति का स्नान मेला पुलिस के सुपर विजन में संपन्न होगा और अभी तक कुंभ मेले को लेकर पुलिस द्वारा की गई तैयारियों का ट्रायल भी होगा। जिससे आने वाले कुंभ मेले को लेकर पुलिस अपनी तैयारी सुनिश्चित करेगी।