तौले गए आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि महाराज
हरिद्वार : हरिद्वार दक्षिण कालीपीठ मंदिर के पीठाधीश्वर एवं श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज का आज तुलादान उत्सव काली मंदिर पीठ में आयोजित किया गया। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत नरेंद्र गिरी महाराज के शिष्य आनंद गिरि महाराज ने संतो के साथ मिलकर तुलादान उत्सव का आयोजन किया , जिसमें कैलाशानंद गिरी महाराज को फल सब्जी और मिठाइयों से तोला गया, इस मौके पर साधु संतों के साथ कैलाशानंद गिरी के भक्त भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
इस मौके पर आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि तुलादान करने की हमारी अनादि काल से परंपरा रही है तुला दान का अर्थ होता है कि हमारे सभी कार्य निर्विघ्नं संपन्न हुए और अब वह कार्य देश और समाज के हित के लिए निर्विघ्न रुप से चलते रहे, उसमें कोई बाधा नहीं आए, इसके लिए तुलादान किया जाता है उन्होंने कहा कि उन्हें श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा में आचार्य महामंडलेश्वर के पद आसीन किया गया है और आज अखाड़े के संतो ने मिलकर उनका तुलादान उत्सव मनाया है ।
इस मौके पर तुलादान महोत्सव का आयोजन करने वाले निरंजनी अखाड़ा के संत आनंद गिरि ने कहा कि किसी शुभ कार्य के पूर्ण होने पर हम तुलादान करते हैं श्री पंचायती निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर पीठ पर श्रधेय कैलाशानंद गिरी महाराज का अभिषेक हुआ है जिसके निर्विघ्न संपन्न होने के बाद आज हमारे द्वारा तुलादान उत्सव का आयोजन किया गया था, जो साधु संतों की मौजूदगी में संपन्न हुआ है।इस मौके पर महंत लोकेश दास, अवन्तिकानंद सहित कई साधु संत मौजूद रहे।