कुम्भ 2021 की सुरक्षा को लेकर कुम्भ पुलिस हाईटेक टेक्नोलॉजी अपनाने जा रहे है
हरिद्वार: कुम्भ 2021 की सुरक्षा को लेकर कुम्भ पुलिस हाईटेक टेक्नोलॉजी अपनाने जा रहे है। इसके लिए कुम्भ पुलिस कुम्भ मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे के अपग्रेड साथ साथ नए कैमरे लगाए जा रहे है।
आज संजय गुंजाल आई जी कुम्भ ने बताया कुंभ में सुरक्षा और सर्विलांस के लिहाज से सीसीटीवी काफी अहम भूमिका निभाते है इसलिए कुम्भ पुलिस ने कुम्भ मेला क्षेत्र में लगे पुराने कैमरों के साथ साथ करीब 1200 प्राइवेट सीसीटीवी कैमरों को चयनित कर रही है ताकि आवश्यकता पड़ने पर सभी का उपयोग किया जा सकें। साथ ही कुम्भ की सुरक्षा को लेकर आसमान से नजर रखने को मौजूदा समय की हाई टेक टेक्नोलॉजी को अपनाया जाएगा।