कुम्भ मेले के फ्रंट लाइन वर्कर्स को कल के बाद वैक्सिनेशन की प्रक्रिया होगी शुरू- जिला अधिकारी
जनपद हरिद्वार में इस समय कोरोना संक्रमण नियंत्रण में है, वर्तमान जनपद में कोरोना की स्थिति पर संतोष व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कहा कि इस समय स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है, स्वास्थ्य विभाग की टीम के 1 दिन में 2000 लोगों के सैंपल ले रही है ,जिसमे पॉजिटिव लोगों की संख्या बहुत कम आ रही है ।उन्होंने बताया कि कल तक जनपद के सभी स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीनेशन का कार्य पूरा हो जाएगा , इसके बाद अब कुम्भ मेले के फ्रंटलाइन के वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी। कुंभ मेले में ड्यूटी कर रहे फ्रंटलाइन के वर्कर्स को युद्ध स्तर पर वैक्सीन लगाई जाएगी। जिसके लिए 70 हजार वैक्सीन की डिमांड भेजी गई है जैसे-जैसे स्टॉक प्राप्त होगा वैसे वैसे वैक्सीन लगाई जाएगी, उन्होंने कुंभ मेले के आयोजन पर कहा की मेले को लेकर केंद्र सरकार की एस ओ पी के तहत मेला कराया जाएगा, मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा, उन्होंने कहाँ की इस बार कुंभ दिव्य के साथ कोविड-19 की दृष्टि से सुरक्षित होगा।