क्या सारा कोरोना हरिद्वार में ही है इससे अच्छा है कि सरकार कह दे कुम्भ को कराने में सक्षम नहीं है-श्रीमहन्त नरेंद्र गिरि
हरिद्वार : नरेंद्र गिरि ने बैरागी अखाड़ों में मुलभूत सुविधाएं नही देने और सरकार से सभी 13 अखाड़ों की समस्यायों का समाधान करने के लिए कहा।
कहा चार शाही स्नान की घोषणा मुख्यमंत्री और परिषद की उपस्थिति में हुए ,तिथियां पूरे वर्ल्ड में चली गयी ,तब चीफ सेक्रेटरी कहते है दो शाही स्नान ही होंगे,यह करने से पहले हमें विश्वास में तो ले लेते और क्या सारा कोरोना हरिद्वार में ही है ,इससे अच्छा है कि सरकार कह दे कुम्भ को कराने में हम सक्षम नहीं है।
अपनी कमियां छिपाने के लिए कोरोना का बहाना करे तो वे कुछ नही कर सकते जबकि प्रयागराज में माघ मेला हो रहा है ,वृंदावन में कुम्भ हो रहा है वहा कोरोना से कोई नही मरा ,उत्तराखण्ड पवित्र भूमि है यहां भी कोई नही मरेगा,
कुम्भ समय कम करने पर कहा कि कोई भी निर्णय परिषद और शासक बैठकर करते है सामूहिक करते है, पर आप सक्षम है शासन में है तो जो निर्णय चाहे थोप दे ,पर मैं वो मानूंगा जरूरी नही, सरकार ने हमसे इस बारे में कोई राय नही की ,
अखाड़ा परिषद की बैठक वृन्दावन में 27 के स्नान के बाद आने पर होगी जिसमें सभी 13 अखाड़े रहेंगे और उसमे विचार विमर्श होगा ,
श्रीमहन्त नरेंद्र गिरि महाराज,अध्यक्ष ,अखिल भारतीय अखाडा परिषद ,हरिद्वार