जाने माने उद्योगपति सुब्रत राय सहारा नहीं रहे, देश में शोक की लहर…
मुम्बई: सहारा ग्रुप के चेयरमैन सुब्रत राय सहारा का 75 वर्ष में आज निधन हो गया है, मुंबई में आज उन्होंने अंतिम सांस ली, पिछले कुछ दिनों से वह बीमार चल रहे थे, जिनका इलाज मुम्बई के एक बडे निजी हॉस्पिटल में चल रहा था। ऐसे में आज उनका निधन हो गया है।
सुब्रत राय सहारा के निधन से पूरे देश भर में उनके चाहने वालों में मायूसी और परिजनों में शोक की लहर है, जमीन से आसमान तक और आसमान से जमीन तक अपने अलग अंदाज के लिए सुब्रत राय सहारा जाने जाते थे, ऐसे में उनके निधन से पूरे देश भर में मायूसी छाई हुई है, कल सुब्रत राय का पार्थिव शरीर लखनऊ के सहारा शहर में लाया जाएगा और उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी जाएगी