अब होली से पहले महंगाई से जुड़े भत्‍ते में हुई खासी बढ़ोतरी, इन पेंशनरों को होगा बड़ा फायदा….

दिल्ली : होली से पहले महंगाई से जुड़े भत्‍ते में हुई खासी बढ़ोतरी, इन पेंशनरों को होगा फायदा।

बैंक से रिटायर पेंशनरों के लिए अच्‍छी खबर है। उनके Dearness Relief (DR) में खासी बढ़ोतरी हुई है। DR में यह बढ़ोतरी फरवरी 2022 से जुलाई 2022 के लिए है। इससे होली से पहले आने वाली पेंशन बढ़कर आएगी।

सरकारी बैंक से रिटायर पेंशनरों के लिए अच्‍छी खबर है। उनकी महंगाई राहत (Dearness Relief, DR) में खासी बढ़ोतरी हुई है। उनके DR में बढ़ोतरी फरवरी से जुलाई 2022 के लिए है। यानि होली के त्‍योहार से पहले आने वाली पेंशन बढ़कर आएगी। इसके साथ ही बैंकरों के महंगाई भत्‍ते ( Dearness Allowance ) में भी बढ़ोतरी की गई है। फरवरी से अप्रैल 2022 तिमाही के डीए पेमेंट में 37 स्लैब की बढ़ोतरी की गई है।

किसे होगा फायदा
Indian Bank Association ने इसका आदेश जारी कर दिया है। HR डिपार्टमेंट के सीनियर एडवाइजर बृजेश्‍वर शर्मा के मुताबिक इस बढ़ोतरी का फायदा उन पेंशनर या उनके आश्रित को मिलेगा, जो 1 जनवरी 1986 से पहले सरकारी बैंक से रिटायर हुए हैं। इसके साथ ही Bank Employees Pension Regulations, 1995 के अंतर्गत आने वाले पेंशनरों की भी महंगाई राहत में बढ़ोतरी की गई है।

महंगाई के आंकड़े क्‍या कहते हैं

बृजेश्‍वर शर्मा के मुताबिक All India Average Consumer Price Index (AICPI) के आंकड़े आने के बाद महंगाई राहत में बढ़ोतरी की गई है। इसमें अक्‍टूबर, नवंबर और दिसंबर 2021 में AICPI-IW के आंकड़े क्रमश: 8210.75, 8264.34 और 8243.62 रहे हैं। इसके बेस पर फरवरी से जुलाई के लिए महंगाई राहत में बढ़ोतरी की गई है। इसमें Ex-gratia की रकम भी शामिल है।

महंगाई राहत में हुई कितनी बढ़ोतरी

AICPI का औसत महीने में Ex Gratia DR प्रतिशत DR कुल रकम Ex-gratia

पहले रिटायर को

350 रुपये

आश्रितों के लिए 175 रु. 1279.03% 2238 रुपये 2413 रुपये

बैंकरों को कितना हुआ फायदा

बता दें कि बैंकरों के महंगाई भत्‍ते में भी बढ़ोतरी हुई है। इसमें फरवरी, मार्च और अप्रैल 2022 के लिए देय महंगाई भत्ते की दर मूल वेतन का 32.97 फीसद की गई है। वहीं नवंबर, दिसंबर और जनवरी 2022 में DA 30.38 फीसद था। उस दौरान महंगाई भत्‍ते में 37 Slabs की बढ़ोतरी हुई थी ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *