*चेहरे के दाग-धब्बे हटाने के लिए बेहद असरकारक घरेलु उपाय*

 

*——————————-*
चेहरे के दाग-धब्बो से परेशान हैं तो ये आसान से घरेलु उपाय कीजिये।

 

इनसे आपके दाग – धब्बे भी निकल जायेंगे, चेहरा भी कांतिमय हो जायेगा। और आपके महंगे रासायनिक उत्पादों के उपयोग से हज़ारो रुपैयेभी बचेंगे।

इन घरेलू टिप्स में छिपे हैं चेहरे के दाग-धब्बे को हटाने के लिए बेहद असरकारक नुस्खे ।

*1. पोदीना*
यदि चेहरे पर दाग, मुंहासे से बिगड़ गया हो तो रोजाना पुदीने का पेस्ट का लेप करें एक माह तक, चेहरा सुंदर हो जायेगा।

*2. कपूर नारियल तेल*
कपूर को नारियल तेल के साथ मिलाकर मुँहासे के निशान पर लगाएँ और लगभग 10 मिनट बाद धो लें, यह कील मुहाँसों का कारगर इलाज है।

*3. राई*
तीन चम्मच राई थोड़े से पानी में भिगा दें सुबह पीसें इतना ही पानी डालें जो पेस्ट बन जाये चेहरे पर इसे लगायें 20 मिनट बाद धोलें कील मुंहासे मिट जायेंगे।

*4. करेला*
दो करेला को धो काटकर आधा गिलास पानी में उबालकर इस पानी को पीने से लाभ होगा।

*5. टमाटर*
चेहरे के काले दागों को मिटाने के लिए टमाटर के रस में रुई भिगोकर दागो पर मलें। काले धब्बे साफ हो जाएंगे। रोजाना सुबह एक गिलास टमाटर के रस में नमक, जीरा, कालीमिर्च मिलाकर पीएं।

*6. आलू*
आलू उबाल कर छिलके छील लें और इसके छिलकों को चेहरे पर रगड़ें, मुहांसे ठीक हो जाएंगे।

*7. जामुन*
जामुन की गुठली पानी के साथ घिसकर मुंहासों पर लगाने से मुंहासों में लाभ होगा

*8. जायफल*
जायफल को घिसकर दस पिसी काली मिर्च व थोड़े कच्चे दूध में मिलाकर पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं। दो घंटे बाद चेहरा धो लें।

*9. नींबू*
त्वचा पर जहां कभी चकते हो उन पर नींबू का टुकड़ा रगड़े। नींबू में फिटकरी भरकर रगड़े। इससे चकते हल्के पड़ जाएंगे और त्वचा में निखार आएगा। नींबू के छिलके गर्दन पर रगडऩे सेगर्दन का कालापन दूर होता है।

*10. संतरे के छिलके*
संतरे के छिलकों को सुखाकर पीस लें। इसमें नारियल का तेल व थोड़ा सा गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर लगाने से त्वचा कोमल बन जाती है। संतरे के छिलके व नींबू छिलके को बारीक पीसकर दूध में मिलाकर चेहरे पर लगाने से निखार आ जाता है।

*11. मसूर की दाल और बरगद*
मसूर की दाल और बरगद के पेड़ की नर्म पत्तियां पीसकर लेप करें अथवा दालचीनी पीसकर दूध की मलाई के साथ लगाएं।

*12. दही*
मुहांसों के दाग-धब्बे चेहरे पर ज्यादा हो तो दही को उबटन की तरह इस्तेमाल करें।

*13. कच्चा दूध*
चेहरे को सुबह कच्चे दूध से धुलाई करे। इस से आपके चेहरे पर कोई भी दाग हो कील मुहांसे हो, सब निकल कर चेहरा बिलकुल बे दाग और कांतिमय हो जायेगा, और आपको कोई भी क्रीम वगैरह लगाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *