*हाई बीपी की करे ये घरेलू दवा ,जाने कैसे*

*—————————–*
जिनको हाई बीपी (रक्तचाप ) उनके लिए दवाइयों से बचने के लिए एक सुंदर, सफल उपाय खर्च भी खास नही और फायदा पक्का ।

 

हाई बीपी के जो भी बीमार हो या मरीज हो उनके लिए ये आशीर्वाद रूप है .

बस पहले दिन एक दाना किसमिस रात को गुलाबजल मे भीगा दी और सुबह चबा के खा ली, गुलाबजल उतना जितने मे किसमिस भीग जाए…

दूसरे दिन दो किसमिस के दाने …
तीसरे दिन तीन …
चौथे दिन चार …
पाचवे दिन पाँच…
तो छटे दिन छे..
ऐसे 21 दाने तक चले जाओ….

फिर क्या करें 10-15 दिन ये प्रयोग बंद करें.
अब वापस आना है ….
फिर से 21 दाने तक..
कोर्स शुरू करे जैसे पहले किया था
ऐसे 1-2 कोर्स करें आपकी हाई बीपी चली जाएगी
गुलाबजल बाजारू न हो ध्यान रखे घर में ही बना ले ।

गुलाब के पत्तों को पानी मे उबाल कर उसकी भाप जमा कर ले ।

….छोटी उंगली के नीचे की रेखा से ऊपर दबाने पे हृदय प्रॉब्लम में अद्भुत लाभ होता है

किसी भी तरह के हृदय रोगों के लिए लोकी का जूस बहुत ही जादा लाभकारी होता है लोकी के 200 ML जूस में तुलसी व पुदीना के 7-7 पत्ते व 2-3 कलि मिर्च मिला के पिए बहुत लाभ होगा

अर्जुनारिस्ट को खाना खाने के बाद 4-4 चमचा ले सकते हैं.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *