उत्तराखंड में धामी सरकार ने आशा वर्कर के लिए खुशखबरी दी, 2 हज़ार 5 माह तक मिलेंगे आदेश जारी…..

 

देहरादून : प्रदेशभर की आशा वर्कर के लिए खुशखबरी मुख्यमंत्री घोषणा संख्या 368 / 2021 के क्रम में “आशा वर्कर इत्यादि को रू० 2000.00 (रू0 दो हजार) की प्रोत्साहन राशि 05 माह हेतु दी जायेगी” की स्वीकृति के आदेश जारी कर दिए गए है

मुख्यमंत्री  द्वारा  26 जुलाई, 2021 को जनपद देहरादून में की गयी निम्नलिखित राज्य स्तरीय घोषणा का क्रियान्वयन हेतु तत्काल अग्रेत्तर कार्यवाही सुनिश्चित कर वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति का शासनादेश जारी करते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय को अवगत कराये जाने की अपेक्षा की गयी है :

घोषणा संख्या – 368 / 2021 आशा वर्कर इत्यादि को रू0 2000.00 (रू0 दो हजार) की प्रोत्साहन राशि 05 माह हेतु दी जायेगी।”

2- इस सम्बन्ध में सम्यक् विचारोपरान्त मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि माननीय मुख्यमंत्री घोषणा संख्या – 368 / 2021 की पूर्ति हेतु राज्य में कार्यरत समस्त आशा कार्यकत्रियों तथा आशा फैसिलिटेटर को रू0 2000.00 (रू0 दो हजार ) की प्रोत्साहन राशि पांच माह हेतु प्रदान किये जाने की सहमति प्रदान की जाती है।

3- उक्त हेतु आवश्यक धनराशि का वहन / व्यय विभागीय बजट के अन्तर्गत आशा योजना / कार्यक्रम में प्रावधानित धनराशि अथवा आकस्मिकता निधि के माध्यम से महानिदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के निर्वतन पर रखी गयी धनराशि से किया जायेगा। यह आदेश वित्त विभाग के शासनादेश संख्या 64 (म0 ) / xxvil(3) / 2020-21 दिनांक 27 अगस्त, 2021 में प्राप्त उनकी सहमति से निर्गत किये जा रहे हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *