उत्तराखंड में कोरोना के बाद हरिद्वार में डेंगू का कहर, एक ही दिन में आये 55 नए मामले…

हरिद्वार : कोरोना की मार से अब तक लोग ठीक से उभर भी नहीं पाए हैं कि राज्य में डेंगू का कहर नजर आने लगा है। राज्य में एक के बाद एक कई मामले सामने आ रहे हैं। डेंगू का सबसे ज्यादा कहर हरिद्वार जिले खासकर रुड़की में नजर आ रहा है। रुड़की और लंढौरा क्षेत्र में डेंगू बेकाबू होता जा रहा है। राजधानी देहरादून में भी नए मामले बढ़ते जा रहे हैं।

अकेले शनिवार को ही 55 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। जिले में ये आंकड़ा बढ़कर 167 पर जा पहुंचा है। वहीं, गाधारोणा में एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत हो गई है। मंगलौर के हरजौली गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शिविर लगाकर 38 लोगों के सैंपल लिए। हालांकि इस गांव में मलेरिया के 22 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

गाधारोणा गांव में डेंगू ने पूरी तरह पैर पसार लिए हैं। हर घर में डेंगू पीड़ित व्यक्ति मौजूद है। शनिवार को आई रिपोर्ट में 33 में डेंगू की पुष्टि हुई है। वहीं आधा दर्जन से अधिक गंभीर मरीजों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांव में लगातार स्वास्थ्य विभाग की टीम डेरा जमाए हुए है।

आशा व स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने के बाद दवाई भी दे रहे हैं। सीएचसी लंढौरा प्रभारी डॉ. अमित डाबरा शनिवार को गांव पहुंचे और डेंगू पीड़ित मरीजों से उनका हाल जाना। उन्होंने घर में साफ सफाई रखने का आह्वान किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *