उत्तराखंड में यहाँ सड़क पर ही गर्भवती महिला ने दे दिया बच्चे को जन्म…..
चमोली : उत्तराखण्ड में 17-18 अक्टूबर को हुई भारी बारिश ने पहाड़ों की हालात खराब कर दिए हैं… जिससे लोगों को आवाजाही को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है…ताजा मामला चमोली जिले के जोशीमठ विकासखंड के लंगसी-तपोण गांव का है जहां की शुक्रवार रात को एक गर्भवती महिला की अचानक तबीयत खराब हो जाने पर परिवार के सदस्यों ने उसे अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की लेकिन गांव को जोड़ने वाली सड़क बंद होने की वजह से महिला को समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाया गया।
वहीं परिवार के सदस्यों का कहना है कि ने 108 को फोन किया लेकिन 108 सेवा भी गांव के पास नहीं पहुंच सकी महिला की हालत इतनी खराब थी कि महिला ने बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुलाबकोटी के पास ही अपने बच्चे को जन्म दे दिया जिसके बाद मौके पर पहुंची 108 के टीम द्वारा महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ पहुंचाया गया…
वहीं ग्रामीणों के मुतबिक लंगसी तपोण गांव की ही रहने वाली मीना देवी उम्र 35 साल पत्नी दिनेश हटवाल की डिलीवरी थी अचानक शुक्रवार रात को उनकी तबीयत खराब हो गई पति दिनेश चंद्र हटवाल ने 108 को फोन किया लेकिन 108 की टीम उनके गांव तक नहीं पहुंच पाई,जिसके बाद महिला को बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लाते लाते महिला ने रास्ते में ही बच्चे को जन्म दे दिया।