उत्तराखंड पुलिस में 7 साल बाद आई भर्ती में एक बार फिर नया पेंच खड़ा हुआ….
देहरादून : उत्तराखंड पुलिस कि 7 साल बाद आई भर्ती में एक बार फिर आयु सीमा को लेकर नया पेंच खड़ा हुआ है। ऐसे में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने से पहले शासन से आयु सीमा को लेकर दिशा-निर्देश मांगे हैं। लिहाजा इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।जानकारी के मुताबिक पुलिस मुख्यालय ने 28 सितंबर को 1541 पदों पर भर्ती के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को प्रस्ताव भेज दिया था इस बीच पुलिस भर्ती का इंतजार कर रहे।
बेरोजगारों का कहना था कि आयु सीमा 22 की जगह 28 की जाए क्योंकि बेरोजगारों का तर्क था कि पुलिस भर्ती के लिए 7 साल युवाओं ने इंतजार किया हैइस संबंध में देवभूमि बेरोजगार मंच ने कोर्ट में याचिका भी दायर की थी हालांकि उनकी याचिका खारिज कर दी गई है लेकिन विवादों की आशंका को देखते हुए आयोग ने इस पर सरकार से स्थिति स्पष्ट करने को कहा है लिहाजा भर्ती प्रक्रिया शुरू होने में अभी थोड़ा और समय लग सकता है।