उत्तराखंड के इस जिले में रविवार के दिन सफाई अभियान पर बुलाने पर शिक्षक हुए नाराज….
देहरादून : शिक्षा विभाग के भी गजब हाल है अब शिक्षा विभाग के इस जिले में आदेश से शिक्षक खासे नाराज है नाराजगी का मामला भी साफ है दीपावली की छुट्टी के बाद 7 नवंबर को रविवार पड़ रहा है जिसमे सफाई कार्यक्रम रख दिया गया है जिसके बाद नाराजगी सोशल मीडिया में जमकर निकली जा रही है।
सोशल मीडिया में लिखा गया कि
गजब है #साहेब आपका आदेश,निर्देश दिये १३/१०/२१ को और स्कूल खुले रहेंगे #रविवार ७/११/२१ को.३ से ६ दिवाली,भाईदूज के साथ किस्मत से अगले दिन रविवार का अवकाश क्या आया कि आपकी नजर इस अवकाश पर पड़ गयी।
ये स्वछता अभियान अवकाश के दिन ही क्यों किया जाना है?क्या यह कार्यक्रम दिवाली अवकाश से पूर्व नही किया जा सकता है?
वैसे रविवार अवकाश के दिन ये सफाई करेगा कौन साहेब?क्या आपके जिले के विद्यालयों में झाड़ी काटने के लिए माली और रखे गये हैं ?
ये है आदेश-
आपको निर्देशित किया जाता है कि दिनाँक 07 नवम्बर 2021 (रविवार) को जनपद के सभी राजकीय विद्यालय नियमित रूप से खुले रहेगें एवं सभी विद्यालयों में स्वछता का कार्यक्रम संचालित किया 1यों की सफाई करना पास हटाना रास्तों की सफाई इत्यादि।
02. जिन राजकीय प्रारम्भिक / माध्यमिक विद्यालयों में माउड्रीवाल नहीं है उनकी सूची मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय उत्तरकाशी में 10 दिन के भीतर उपलब्ध करवाते हुये सूचना की एक प्रति के साथ इस कार्यालय को भी अनिवार्य रूप से उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें।
जिन राजकीय प्रारम्भिक माध्यमिक विद्यालयों में टॉयलेट नहीं है उनकी सूची मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय उत्तरकाशी में 10 दिन के भीतर उपलब्ध करवाते हुये सूचना की एक प्रति के साथ इस कार्यालय को भी अनिवार्य रूप से उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें।
04. जिन राजकीय प्रारम्भिक/माध्यमिक विद्यालयों में मतदेय स्थल छन विद्यालयों की मरम्मत, पेयजल विद्युत, आदि की व्यवस्था करताना सुनिश्चित करते हुये कृत कार्यवाही से इस कार्यालय को भी अवगत करवायें।