उत्तराखंड सरकार का स्कूल खोलने वाला फैसला कही मुसीबत खड़ी ना कर दे…..
देहरादून : कोरोना के कम होते मामलों के बीच उत्तराखंड सरकार ने कक्षा 6 से बारहवीं तक के बच्चों के लिए स्कूल खोलने का फैसला किया है सरकार के इस फैसले से अभिभावक चिंतित हैं अभिभावकों का कहना है कि विशेषज्ञ भी कोरोनावायरस की लहर आने की बात कर रहे हैं ऐसे में स्कूल खोलने की जल्दबाजी में है कहीं बच्चे को रोने की चपेट में ना आ जाए अभिभावकों का कहना है कि सरकार पहले बच्चों के लिए वैक्सीन की व्यवस्था करें उसके बाद बच्चों को स्कूल बुलाया जाए अगर कोरोनावायरस लहर में बच्चे प्रभावित होंगे तो सरकार और जनता दोनों के लिए भारी समस्या होगी ऐसे में अभी ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने पर सरकार को ध्यान देना चाहिए जिससे बच्चों को सुरक्षित माहौल मिल सके।