“रामनगर में बीती रात 2अज्ञात चोर ने एक बैंक के ए टी एम में घुसकर एटीएम को तोड़कर कैश निकालने का प्रयास किया”
रामनगर में बीती रात 2अज्ञात चोर ने एक बैंक के ए टी एम में घुसकर एटीएम को तोड़कर कैश निकालने का प्रयास किया जिसमे काफी देर तक वो कामयाब नही हो पाया,उसके बाद वह एक गारमेंट्स की दुकान में चोरी करने के गया जहाँ चोर ने ताले तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया। लेकिन वहां तैनात चौकीदार ने उक्त चोर को दबोच कर पकड़ लिया जिसके बाद चौकीदार ने पुलिस को सूचना देकर चोर को पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार भवानीगंज निवासी करनपाल उम्र 22 साल पुत्र दीनानाथ बीती रात बाइक से नंदा लाइन स्थित केनरा बैंक के एटीएम में घुसा और एटीएम मशीन खोलकर उसमें से नकदी निकालने का प्रयास करने लगा। उसके द्वारा नगदी निकालने का काफी देर तक प्रयास किया गया लेकिन वह नकदी निकालने में सफल नहीं हुआ। जब एटीएम से नकदी नहीं निकल पाई उसके बाद जो रामनगर की ज्वाला लाइन जोशी गारमेंट्स की दुकान का शटर के ताले तोड़कर चोरी करने का प्रयास करने लगा। तभी ज्वाला लाइन में तैनात रात्रि चौकीदार बालाराम ने उसे देख लिया। और उसकी फोटो भी खींच ली। मौका मिलते ही करण पाल वहां से भाग निकला। चौकीदार बालाराम ने इसकी सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दी पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए करणपाल को घेराबंदी करते हुए दबोच लिया।